Atul Pradhan on Expelled UP Vidhan Sabha: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के हंगामे के बीच ऐसा हुआ कि समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान को स्पीकर सतीश महाना ने पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया. वहीं विधानसभा से निष्कासित होने के बाद अब सपा विधायक अतुल प्रधान की प्रतिक्रिया सामने आई है.
सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि साल 1962 के बाद ऐसी घटना हुई है कि मार्शल ने हमें टांगा है, ऐसा मार्शलों ने मुझे बताया. सपा विधायक ने कहा कि क्या हम सरकार की तारीफ करने आए हैं. हम जनता का मुद्दा उठाने आए हैं और उठाया इस पर हंगामा हुआ. उन्होंने का कि ये तरीका ठीक नहीं लोकतांत्रिक नहीं है.
बता दें कि स्वास्थ्य के मुद्दे पर विधानसभा में बहस हो रही थी, इसी बीच समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण में कहा सुनी हुई और तकरार बढ़ गई. इसी दौरान स्पीकर ने दखल दिया लेकिन हंगामा जारी रहा और उन्होंने सपा विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि आपको निष्कासित कर सकता हूं.
अतुल प्रधान को बाहर फेंक दो- स्पीकर सतीश महाना
इसके बाद हंगामा बढ़ा तो स्पीकर सतीश महाना ने सपा विधायक अतुल प्रधान को यूपी विधानसभा के पूरे शीतकालीन सत्र से निष्कासित कर दिया. इसके साथ ही अगर आप ऐसी भाषा का प्रयोग करेंगे तो इस तरह की भाषा सुनने के लिए तैयार रहें, स्पीकर ने इतना तक कह दिया है अतुल प्रधान को बाहर फेंक दो.
मंत्री माफी मांगे- नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय
वहीं इस पूरे मामले पर नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा, हम विपक्ष में हम है उनकी आरती उतारने के लिये नहीं है, मंत्री माफी मांगे. इसके साथ ही यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बिना वजह माफी क्यों? चोर-चोर कहा गया, नाम लेकर ये कहां का संसदीय है.