Watch: हाथ में झाड़ू, अंबेडकर की तस्वीर और सफाई कर्मी के भेष में विधानसभा पहुंचे सपा विधायक, किया अनोखा प्रदर्शन
UP Budget Session: सपा विधायक अतुल प्रधान शुक्रवार को विधानसभा में सफाई कर्मचारियों की ड्रेस पहनकर पहुंचे, जिसके जरिए उनकी समस्याओं को उठाने की कोशिश की.

UP Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान मेरठ की सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान का अनोखा रूप देखने को मिला. सपा विधायक सफाई कर्मचारियों के ड्रेस, जैकेट, हाथों में ग्लब्स और जूते पहनकर पहुंचे. उन्होंने अपने एक हाथ में झाड़ू ले रखी थी और दूसरे हाथ में बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर थी. इस तरह की वेष-भूषा धारण कर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के सफाई कर्मचारियों के साथ खाना खाने पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री को इन कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी बनाने की घोषणा करना चाहिए थी.
अतुल प्रधान ने सीएम योगी सफाई कर्मचारियों के साथ खाना खाते हैं इससे उनकी हालत में सुधार आने वाला नहीं है. उनकी हालत बद से बदतर है. उन्होंने डेढ़ महीना कुंभ में सफाई की लेकिन उन्हें सिर्फ दस हज़ार रुपये महीना दिए गए क्या ये उनके साथ ज्यादती नहीं थी. सीएम योगी जब उन्हें खाना खिला रहे थे तब ही घोषणा करनी चाहिए थी कि जितनी रिक्तियां और सफाई कर्मचारियों के पद खाली हैं उन पर इनकी भर्ती करनी चाहिए.
योगी सरकार पर लगाया ढोंग करने का आरोप
सपा विधायक ने कहा कि सीएम योगी उनके साथ खाना खाते हैं पीएम मोदी पैर धोते हैं लेकिन, इससे उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होने वाला है. ये लोग सिर्फ ढोंग करते हैं. ये दिखावा करने वाली सरकार है. पूरा काम दिखावे के तौर पर चल रहा है नहीं तो मुख्यमंत्री को सफाई कर्मचारियों की रिक्त पदों पर भर्ती करनी चाहिए थी या उनकी संविदा को बहाल करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मैं यहां सफाई कर्मचारियों के समर्थन उनके प्रतीक के रूप में ये कपड़े पहनकर आया हूं ताकि सरकार उनकी तकलीफें समझे. उनका भी परिवार है. जिस तरह की जिंदगी ये लोग जी रहे हैं तो आपको उनकी व्यथा पता चलेगी और सरकार की आंखें खुल पाएं. अतुल प्रधान अपने अनोखे अंदाज से सरकार के सामने अपने बात रखने के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले इसी सत्र में वो हाथ-पैर में बेड़ियां डालकर विधानसभा पहुंचे थे जिसके ज़रिए उन्होंने अमेरिका से भेजे गए भारतीयों के मुद्दे को उठाया था.
इनपुट- वीरेश पांडेय
'मुलायम सिंह यादव की विचारधारा को भूली सपा', भाषा विवाद के बीच अखिलेश पर भड़के जयंत के विधायक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

