Azam Khan News: जल निगम भर्ती घोटाले की सुनवाई में पेश हुए आजम खान, आज नहीं तय हो सके आरोप
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक आजम खान (Azam Khan) को गुरुवार को कोर्ट में पेश हुए. सपा विधायक को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में पेश किया गया.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक आजम खान (Azam Khan) को गुरुवार को लखनऊ की कोर्ट में पेश हुए. सपा विधायक को लखनऊ (Lucknow) की सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में पेश किया गया. उन्हें जल निगम घोटाले (Jal Nigam Recruitment Scam) में आज कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में पेशी के बाद वे फिर से सीतापुर जेल (Sitapur Jail) के लिए फिर से रवाना हो गए.
एसआईटी ने मांगा समय
रामपुर से विधायक आजम खान को गुरुवार को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. जल निगम भर्ती घोटाले में सीबीआई कोर्ट में पेश होने के बाद आजम खान पर आज आरोप तय नहीं हो सके. जिसके बाद आजम खान को लेकर पुलिस सीतापुर जेल के लिए रवाना हो गई. कोर्ट में पेशी के दौरान आजम खान के वकीलों ने आपत्ति जताई.
इस दौरान आजम के वकीलों ने कोर्ट को एक एप्लीकेशन दिया, ये एप्लीकेशन सभी दस्तावेज मुहैया कराने के लिए दिया गया. वहीं दूसरी ओर मामले की जांच कर रही एसआईटी ने जवाब देने और केस डायरी से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए समय मांगा है.
UP में बदलेगी राजनीति की तस्वीर? मायावती की ओर से सतीश मिश्रा कर सकते हैं आजम खान से मुलाकात
जल निगम के चेयरमैन थे सपा विधायक
इस मामले में पेशी के लिए सिटी सीओ पीयूष कुमार सिंह आजम खान को लेने सीतापुर जेल पहुंचे थे. इस दौरान जेल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. वहीं घोटाले में 122 अभियंताओं को बर्खास्त किया गया था. जब इन अभियंताओं की बहाली हुई थी तब आजम खान जल निगम में चेयरमैन थे. घोटाला सामने आने के बाद से ही एसआईटी इस मामले में साक्ष्य जुटा रही थी. बता दें कि सपा विधायक आजम खान 28 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें-
Hapur News: पुलिस को देखकर भाग रहे थे बदमाश, मुठभेड़ में लूट और चेन स्नेचिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार