UP News: उत्तर प्रदेश में रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात के बाद शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी अब भी जारी है. बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) के एक ट्वीट काफी चर्चा में है. ये ट्वीट उन्होंने सपा के प्रवक्ता पर निशाना साधते हुए किया है.


अब्दुल्ला आजम खान ने ट्वीट कर लिखा, "अभी एक बयान मेरे संज्ञान में आया है जो समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता साहब ने दिया है. ये वही लोग हैं जो आज समाजवादी पार्टी की हार और बर्बादी के जिम्मेदार है. मेरी ऐसे लोगों से गुजारिश की वो अपने स्तर तक की बात करें. आजम खान साहब तक न जाए वरना बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी."



UP Politics: 'यूपी में कांग्रेस से बड़ी पार्टी सुभासपा', ओपी राजभर के बेटे अरुण का बड़ा दावा


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अब्दुल्ला आजम खान का निशाना समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी पर था. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पूर्व एमएलसी ने कहा है, "आजम खान साहब के साथ बहुत अन्याय हुआ है. लंबी लड़ाई उन्होंने लड़ी है. उनके सवाल पर कई बार विधानसभा की कार्रवाई रोकी गई. इस मुद्दे को विधानसभा में वरिष्ठ नेताओं ने भी उठाया है. विधान परिषद में मैंने भी सवाल उठाया है."


सपा के पूर्व एमएलसी का बयान सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के ट्वीट के बाद आया है. जिसमें उन्होंने लिखा था, "न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों हैं? आजम खान साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं ?"


बता दें कि शिवपाल सिंह यादव का ये ट्वीट रामगोपाल यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के बाद आया है. जिसमें एक चिट्ठी भी शेयर की गई है. उसमें पूर्व विधायक रामेश्वर यादव और उनके परिजनों के खिलाफ उत्पीड़न रोकने की बात कही गई है. 


ये भी पढ़ें-


UP News: माफिया बृजेश सिंह को बड़ी राहत, मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमले के आरोप में मिली जमानत