(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अखिलेश यादव के विधायक के खिलाफ दर्ज होगी FIR, सपा MLA की बहू और बेटा भी हैं आरोपी
UP News: मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके में असालतपुरा बड़ी मस्जिद के पीछे रहने वाले रईस ने हाजी नासिर कुरैशी व अन्य के खिलाफ न्यायालय सिविल जज में एक केस डाला था.
यह मामला प्रोपर्टी कब्जा करने और घर में घुसकर मारपीट करने और धमकी देने का है, गलशहीद थाना इलाके के रहने वाले रईस ने शिकायत की थी कि सपा विधायक ने उसकी संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया है. एडीजीसी मनीष भटनागर ने बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट मुनेंद्र पाल सिंह ने मामले में गलशहीद पुलिस को आदेश दिए हैं कि वह आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके उसकी विवेचना करे.
मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके में असालतपुरा बड़ी मस्जिद के पीछे रहने वाले रईस ने हाजी नासिर कुरैशी व अन्य के खिलाफ न्यायालय सिविल जज में एक केस डाला था. इसमें रईस ने कहा था कि वह वक्फ संपत्ति का मुतवल्ली है, इसका उल्लेख रेवेन्यू रिकॉर्ड में भी है रईस के मुताबिक 27 मई 2024 को सुबह करीब 7:45 बजे वह अपने घर पर था. तभी उसने देखा कि उसके प्लॉट पर शमशाद उर्फ भौंदा पहलवान, दिलशाद उर्फ कलुआ, इमरान, गुफरान पुत्र रियाज, जीशान पुत्र शमशाद उर्फ भौंदा पहलवान, कामरान उर्फ कम्मू पुत्र इरशाद, दानिश पुत्र इकबाल उर्फ छोटे, मुशारिक पुत्र शहजादा, हस्सान पुत्र गुफरान, नौमान पुत्र सुलेमान, मुमताज पत्नी इरशाद, शाहनूर पुत्री रियाज, शुमाना पुत्री रियाज, रूबीना पत्नी शहजादा, जासमीन पत्नी गुफरान, गुल्लो पुत्र शमशाद उर्फ भौंदा, इरम पत्नी हाजी आमिर कुरैशी, हाजी नासिर कुरैशी पुत्र यूसुर्फ उर्फ कलुवा, हाजी आमिर कुरैशी पुत्र हाजी नासिर कुरैशी, अदनान पुत्र सुलेमान, नौशीना पत्नी सुलेमान एवं फराह पुत्र इरशाद व कुछ अज्ञात लोग उनके प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे.
वहीं रईस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपियों के पास नाजायज तमंचा, चाकू, तबल, लोहे की रोडें थीं, रईस के बेटे अमीर फैसल ने प्लॉट पर जाकर कब्जा करने का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गंदी-गंदी गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया. अमीर फैसल वहां से किसी तरह बचकर भागा और घर में घुस गया पीछे-पीछे आरोपी भी रईस के घर में घुस गए और मारपीट करने लगे.
पुलिस पर लगाया रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप
अमीर फैसल को उसका भाई मोहम्मद फैजियार बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की हमले में अमीर और फैजियार गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों के सिर से खून बहने लगा. रईस ने घटना को साबित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी अपने पास होने का दावा किया था. उसने आरोप लगाया था कि मामले में मुरादाबाद देहात सीट से सपा के विधायक हाजी नासिर कुरैशी के शामिल होने की वजह से गलहशीद पुलिस ने घटना की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की. पीड़ित का आरोप था कि पुलिस ने उसकी तहरीर तक लेने से इनकार कर दिया था.
जमीनों पर कब्जा करके ये दौलत की इकट्ठा
इसके बाद पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. पीड़ित रईस ने कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा कि कुछ समय पहले तक हाजी नाासिर कुरैशी का साइकिल मरम्मत का काम था वह साइकिलों की रिपेयरिंग करते थे लेकिन फिर देखते देखते वह निर्यातक और करोड़पति विधायक बन गए. उनके पास इतनी दौलत कहां से आई इसकी भी जांच होनी चाहिए रईस ने कहा कि नासिर कुरैशी ने जमीनों पर कब्जे करके ये दौलत इकट्ठा की है. इस मामले में सपा विधायक नासिर कुरैशी का कहना है की यह मुझे बदनाम करने की साजिश है जो भी आरोप रईस ने लगाये हैं वह सब झूठे हैं मुझे ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है. अगर उनके पास सीसीटीवी हैं तो वह दिखाएं मेरा या मेरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है मेरी छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह की कोशिश की जा रही है.
'आप लोगों को बांटने...', कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार के आदेश पर बोले दानिश अली