सहारनपुर: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर में सपा किसानों के समर्थन में उतर आई है. इसे लेकर सहारनपुर में भी आज सपा द्वारा एक सप्ताह तक 'किसान क्रांति यात्रा' जिले में कई जगह निकाली जानी थी. आज जनपद में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं सहारनपुर के सपा विधायक संजय गर्ग को उनके ही आवास पर पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया.


सपा विधायक ने बताया ''काला कानून''


संजय गर्ग ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है और हम किसानों के समर्थन में हैं. सरकार द्वारा यह काला कानून किसानों पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है. इसे वापस लेना पड़ेगा नहीं तो हम लोग किसानों के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे. इसी के चलते आज हमारे द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से लोगों में जन जागरूकता फैलाने का काम किया जाना था, लेकिन सहारनपुर के एसएसपी व डीआईजी ने सुबह 7:00 बजे ही मुझे निर्देशित कर बताया कि आपको हाउस अरेस्ट किया जा चुका है. जिसके बाद से ही जनपद सहारनपुर के तमाम बड़े सपा नेता मेरे आवास पर पहुंचे.


जब सरकार को इस बात का विश्वास है कि जो कानून उनके द्वारा लाया गया है वह किसानों के हित में है और किसानों की आय को दोगुनी कर रहे हैं, तो हम लोगों द्वारा तो जन जागरूकता फैलाने का काम ही किया जा रहा है. हम लोगों को क्यों रोका जा रहा है, क्योंकि ये सरकार का दोहरा चरित्र है. सरकार केवल उद्योगपतियों के लिए काम करती है किसानों के हित लिए नहीं.