UP News: उत्तर प्रदेश स्थित महाराजगंज जेल (Maharajganj Jail) में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की मुश्किलें आजकल बढ़ी हुई हैं. अब बीते दिनों पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक से जुड़े मामले में भी कार्रवाई तेज हो गई है. हालांकि सोमवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी से एक हजार बनारा से ज्यादा हस्ताक्षर कराए गए हैं. जिसके बाद सपा विधायक भड़क गए. ये पूरा मामला बांग्लादेशी नागरिक रिजवान मोहम्मद और उसके परिवार को अपने लेटर हेड पर भारतीय होने का प्रमाण पत्र देने से जुड़ा है.


बीते दिनों सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ बांग्लादेशी नागरिक को भारतीय होने का प्रमाण पत्र देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में फंसे सपा विधायक इरफान सोलंकी से पुलिस की टीम जेल में मिलने पहुंची. तब जेल में विधायक से 50 पन्नों में 1000 बार से ज्यादा हस्ताक्षर कराए गए. इनका मिलान लेटर हेड पर हुए हस्ताक्षर से कराया जाएगा. इसके बाद हस्ताक्षर के नमूने को झांसी की फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा.


UP Politics: सपा के दिग्गज नेता आजम खान के बड़े विरोधी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी


पुलिस की गिरफ्तर में तीन और करीबी
वहीं प्लॉट में आगजनी के मामले में पुलिस ने सपा विधायक के तीन करीबियों को उठाया है. पुलिस का दावा है कि तीनों आगजनी के वक्त विधायक इरफान सोलंकी और उनके गुर्गों के साथ मौजूद थे. पुलिस बहुत जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश भी करेगी. जाजमऊ में नजीर फातमा के प्लाट पर आगजनी के वक्त विधायक के 18 करीबियों के रहने की जानकारी मिली थी. पुलिस सपा नेत्री नूरी शौकत के पिता शौकत अली हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शरीफ और इसराइल आटा वाला को जेल भेज चुकी है.


वहीं इस मामले में 15 अन्य लोगों की भी पुलिस ने पहचान कर ली है. अब पुलिस ने इन्हीं चिन्हित लोगों में से तीन को उठाया है. बता दें कि सपा विधायक अभी महाराजगंज जेल में बंद हैं. सपा विधायक सोलंकी के खिलाफ आठ नवंबर को नजीर फातिमा नामक एक महिला ने घर में आगजनी करने के मामले में केस दर्ज कराया था. वहीं बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी उनसे मिलने कानपुर जेल गए थे.