Lok Sabha Election 2024: रायबरेली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर कई दिनों जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. यह सीट पहले राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के पास थी. जबकि दूसरी ओर बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है जो इस सीट पर लगातार दूसरी बार उम्मीदवार हैं.


हालांकि सबसे खास बात यह है कि अब राहुल गांधी के खिलाफ वर्षों पुरानी दुश्मनी को भुलाकर दिनेश प्रताप सिंह और मनोज पांडे गले मिल गए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को रायबरेली के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को लेकर सीधे समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडे के आवास पर गए.



कैसरगंज में बृजभूषण शरण सिंह के बेटे खिलाफ सपा ने उतारा उम्मीदवार, इस चेहरे पर लगाया दांव


एक साथ दो कट्टर दुश्मन
दरअसल, दिनेश प्रताप सिंह और मनोज पांडे को एक-दूसरे का कट्टर प्रतिद्वंद्वी माना जाता रहा है. ऐसे में राजनीति को जानने वाले दावा कर रहे हैं कि ब्रजेश पाठक ने आज दो कट्टर दुश्मनों को दोस्त बना दिया है. इस मुलाकात के दौरान मनोज पांडे के बेटे राज पांडे भी बीजेपी में शामिल हो गए, जिससे दिनेश प्रताप सिंह उनके समर्थन को लेकर आश्वस्त रहें.


गौरतलब है कि दिनेश प्रताप सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव में भी रायबरेली सीट से बीजेपी के प्रत्याशी थे. तब उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. तब सोनिया गांधी को 5,34,918 वोट मिले थे और दिनेश प्रताप सिंह को 3,67,740 वोट मिले थे. यह सोनिया गांधी की अब तक की सबसे कम अंतर से जीत थी.


जबकि सोनिया गांधी ने 2014 के चुनाव में 3,52,713 वोट, 2009 में 3,72,165 वोट और 2004 के चुनाव में वह 2,49,765 वोटों के अंतर से चुनाव जीती थीं. बता दें कि बीते 2019 को लोकसभा चुनाव में दिनेश प्रताप सिंह को 3,67,740 वोट मिले थे जो रायबरेली में विपक्षी उम्मीदवार के लिए अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा है.