UP Politics: क्या बीजेपी के संपर्क में हैं सपा के कई नेता और विधायक? जानिए क्यों हो रही है चर्चा
यूपी में बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच सियासी खिचड़ी पक रही है. बीते कुछ दिनों में सामने आई तस्वीरों ने राज्य में सियासी हलचल तेज कर दी है. ऐसा ही कुछ गुरुवार को भी हुआ.
UP News: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर हर पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है. इसी वजह से हर पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करने में लगी हुई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) ने तो राज्य में अपनी तैयारी तेज कर दी है. लेकिन इस बीच राज्य में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. ये हलचल कुछ सपा के नेताओं और विधायकों के बीच नजदीकियों के वजह से बढ़ी है.
दरअसल, गुरुवार को पूर्व बीजेपी नेता दारा सिंह की बेटी की शादी थी. तब वहां यूपी बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंचे थे. इनमें यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेता थे. इस दौरान सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद थे.गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान पहले बीजेपी में थे. लेकिन बीते विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देकर वे सपा में शामिल हो गए. अब गुरुवार की तस्वीरों से एक बार फिर राज्य में सियासी हलचल बढ़ा दी है.
ये नेता भी दिखे मंच पर साथ
हालांकि बीते कुछ दिनों में ये तीसरा मौका है जब बीजेपी नेताओं और सपा के बड़े नेता के साथ ही विधायकों की करीबियां दिखी हैं. इससे पहले सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने क्षेत्र के बल्दीराय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. जिसमें इसौली विधानसभा सीट से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान पहुंचे थे. बात यहीं खत्म नहीं हुई, दोनों को एक मंच पर देखा गया. जिसके बाद फिर से यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई थी.
इससे पहले अमेठी में केंद्रीय मंत्री के एक कार्यक्रम में सपा विधायक महाराजी देवी को देखा गया था. तब उनकी तस्वीरें अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी साथ सपा ने ही सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तब बीजेपी सांसद के यहां खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें सपा विधायक पहुंची थीं.