VIDEO: सपा विधायक का तालिबानी फरमान, बोला- BJP से जुड़े दुकानदारों से सामान न खरीदें मुसलमान
कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि मुसलमान बीजेपी से जुड़े दुकानदारों से सामान न खरीदें।
शामली, एबीपी गंगा। अपनी दबंगई के चलते सुर्खियों में रहने वाले कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह तालिबानी फरमान सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। नाहिद हसन वायरल वीडियो में यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बाजार में भाजपा के जो भी लोग हैं, उन से सामान न खरीदें और अगर आप सामान नई खरीदोंगे तो 15 दिन में उनको पता चल जाएगा।
सपा विधायक की कट्टरवादी मानसिकता!
आपको बता दें कि ये पूरा मामला जनपद शामली का है, जहां पर कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व सांसद स्वर्गीय मनोहर हसन के बेटे नाहिद हसन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक भूमि पर खड़े होकर तालिबानी फरमान सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में जो फरमान सुनाते विधायक नजर आ रहे हैं, उससे उनमें उनकी कट्टरवादी मानसिकता की झलक साफ देखी जा रही है।
खुद बनवाया वीडियो, फिर किया वायरल
वीडियो में नाहिद हसन ने कहा है कि कुछ भाजपा के लोगों ने और भाजपा दिमाग वाले अधिकारियों ने सराय की भूमि पर मौजूद लोगों को यहां से उजाड़ दिया है। उन उजड़े हुए लोगों के लिए मेरी आप सभी से अपील है कि भाजपा के लोगों से सामान लेना बंद कर दो। इनकी तबियत में सुधार आ जायेगा। इन्हें पता चल जाएगा कि जब हम इनसे समान लेते है, तभी इनका घर चलता है और इनके घर चलने की वजह से आज हम सब पर ये जूता बजाया जा रहा है। हमारे जो लोग है, थोड़े दिन यहां से सामान लेना बंद कर दो। बताया जा रहा है कि यह वीडियो खुद नाहिद हसन ने तैयार करवाया है और उसको बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल कराया है।
जानें, पूरा मामला है क्या
दरअसल, कैराना कस्बे के बाजार में सड़क पर लगी ठेली से अतिक्रमण की स्थिति पैदा हो रही थी और बाजार के दुकानदार आए दिन अतिक्रमण की शिकायत एसडीएम कैराना को कर रहे थे। जिसके बाद एसडीएम कैराना ने शहर में ठेली वालों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण का विकल्प तलाश किया और नगर पालिका की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ था, उसे खाली कराने का आदेश दिया। एसडीएम के आदेश पर नगर पालिका ने उक्त भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया और वहां पर अवैध तरीके से निर्माण किए गए भवनों को गिरा दिया। जिसके बाद वहां पर रहने वाले लोग कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के घर पहुंचे और उन्होंने उनको सारी बात बताई। इसी मामले में नाहिद हसन सराय की भूमि पर पहुंचे और सराय की भूमि पर खड़े होकर कहा कि मेरे वालिद साहब ने यह जमीन इन लोगों को दी थी और कुछ भाजपा दिमाग के अधिकारियों ने इस भूमि को खाली करा दिया और यहां पर रहने वाले लोगों को बेघर कर दिया। यहां पर फल वालों की ठेली लगवाई जाएगी । इतने अंदर यहां पर कौन फल लेने आएगा और यह बात कहते हुए तालिबानी फरमान सुना डाला कि भाजपा के लोगों से सामान नहीं खरीदना है।
पहले भी मारपीट के मामलों में आ चुके हैं सुर्खियों में
कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद का यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसको लेकर वह सुर्खियों में आए हों। इससे पहले भी वह कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। ताजा मामला अभी करीब 15 दिन पहले का है, जब कुछ कार सवार बदमाशों ने बिजली विभाग के एसडीओ पर जानलेवा हमला किया था और उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसके बाद एसडीओ ने पुलिस में तहरीर देकर नाहिद हसन पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने ही उनके साथ मारपीट करवाई है, क्योंकि एक कनेक्शन के मामले में ना ही नाहिद से उनकी कहासुनी हो गई थी। इस पूरे मामले की अभी जांच चल रही है, तो वहीं इससे पहले करीब 5 साल पहले भी नाइद हसन ने एक लेखपाल के साथ गाली गलौच व अभद्रता करते हुए मारपीट की थी। जिसका भी वीडियो खूब वायरल हुआ था और पहले भी उस वीडियो को लेकर नाहिद सुर्खियों में आए थे, लेकिन इस बार जिस मामले को लेकर नाहिद हसन सुर्खियों में आए हैं ।