UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और जमानिया (Zamania) के विधायक ओमप्रकाश सिंह (Omprakash Singh) ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता कर आजम खान (Azam Khan) के रिहाई पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि आजम खान साहब ने जिस धैर्य का परिचय दिया आज भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उनके साथ है. आजम खान के साथ जो भी हुआ वह हम लोगों ने उनसे मिलकर भाषणों में बोलकर और हाउस में भी बोल कर कहा कि यह गलत हुआ है. न्यायालय का मामला था इसलिए बहुत सारी चीजें सड़क पर नहीं आ पाती थीं. लेकिन सर्वोच्च न्यायालय को इस बात का संज्ञान लेना पड़ा और उन्हें कहना पड़ा कि आजम साहब निर्दोष हैं और उन्हें जमानत देना पड़ा.
 
पूर्व विधायक पर क्या बोले
इस दौरान सपा के जीते हुए विधायकों को किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की दमनकारी नीति है. इसीलिए शासनादेश हुआ है कि वर्तमान के एमएलए और एमपी भाग लेंगे. जिसे शासन को बैठकर तय करना पड़ा. पिछले दिनों लैपटॉप वितरण में पूर्व विधायक सुनिता सिंह के द्वारा बांटने पर कहा कि वह कैसे बाटेंगी, वह वर्तमान में किसी पद पर नहीं हैं. 


उनके बांटे जाने को लेकर मैंने चीफ सेक्रेटरी और स्पीकर से बात की थी और कहा था कि गलत हो रहा है. आप हाउस में इसका जवाब नहीं दे पाओगे अब जाकर दो दिनों में यह शासनादेश हुआ है. यह शासनादेश हमारे संघर्ष का नतीजा है क्योंकि शासनादेश हमें कोई गॉड गिफ्टेड नहीं मिला है.


UP News: 3 जून को अपने पैतृक गांव जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, PM मोदी और CM भी रहेंगे मौजूद


मिट्टी खनन पर क्या बोले
इस दौरान उन्होंने प्रशासन के द्वारा मिट्टी खनन पर रोक लगाए जाने को लेकर कहा कि शासन का तुगलकी फैसला है, क्योंकि कोई भी मिट्टी अपना घर बनाने के लिए काटता है. कोई मल्टीस्टोरी से थोड़े बनेगी, कोई बालू खनन थोड़े हैं. इससे कितना खनन हो रहा है क्योंकि जिसे भी जरूरत हो रही है वह पोर्टल के माध्यम से आदेश लेने के बाद कर रहा है. इस समय तहसील और थाना लूटने पर लगा है. 5 साल लुटे हैं और इनका मन खराब हो गया है. हम लोग लगे हैं कि इनका लूट बंद होना चाहिए और हाउस में भी इस बात को लेकर बहस करेंगे.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: शिवपाल यादव के रास्ते पर आजम खान! सपा विधायक दल की बैठक में नहीं होंगे शामिल