UP News: अपना दल (कमेरावादी) (Apna Dal Kamerawadi) की नेता और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर सिराथू (Sirathu) सीट से विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सपा विधायक की मंगलवार रात अचानक से तबियत बिगड़ गई. अचानक से बेहोश होने के कारण विधायक को लखनऊ (Lucknow) स्थित मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) के आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है.


क्या है अपडेट?
हालांकि प्रारंभिक जांच में स्थिति सामान्य पाई गई है. वहीं हेल्थ अपडेट में अस्पताल के ओर से कहा गया है,"विधायक पल्लवी पटेल की मंगलवार रात अचानक से तबीयत बिगड़ गई. अचानक बेहोश हो जाने के कारण डॉ पल्लवी पटेल को मेदांता लखनऊ हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती किया गया है." पल्लवी पटेल को अभी न्यूरो के ICU में डॉक्टर्स के ऑब्जरवेशन में रखा गया है.


PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी के स्वागत के लिए काशी तैयार, जानें- पूरा कार्यक्रम


मेडिकल टीम की निगरानी
अस्पताल के मुताबिक बुधवार को उनकी प्रारंभिक जाचें हुईं. हालांकि जांच रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य पाया गया है. जिसके बाद विशेषज्ञों की मेडिकल टीम की निगरानी में उन्हें रखा गया है. फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है. एमएलए पल्लवी अभी न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टर ऋत्विज बिहारी एसोसिएट डायरेक्टर न्यूरोलॉजी  की निगरानी में हैं. न्यूरो डिपार्टमेंट के वरिष्ठ चिकित्सक लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.


पल्लवी पटेल 2022 के विधानसभा चुनाव में खासी सुर्खियों में आई थीं. तब सिराथू विधानसभा सीट पर उन्होंने राज्य के डिप्टी सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य को हराया था. बता दें कि पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं.


ये भी पढ़ें-


बकरीद पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- विवादित जगहों पर न हो कुर्बानी, कांवड़ यात्रा पर दिए यह सख्त निर्देश