क्या BJP के साथ जाने की तैयारी कर रही हैं सपा विधायक पल्लवी पटेल? खुद दिया जवाब
UP Politics: बीजेपी के जाने के आरोपों पर समाजवादी पार्टी विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने जवाब दिया है. इसके अलावा मंत्री आशीष पटेल पर भी जुबानी हमला बोला है.
UP News: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बागी रुख दिखा रहे हैं. उन्होंने बीते कुछ दिनों से लग रहे आरोपों पर अब खुलकर बोलना शुरू कर दिया है. दूसरी ओर गुरुवार को हुई अपना दल एस की बैठक के बाद एसटीएफ को खुली चुनौती दी है. तमाम राजनीतिक घटना क्रम के बाद अब अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल का बयान आया है.
मंत्री आशीष पटेल पर आरोप लगाने वाली अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने कहा कि आशीष पटेल मेरे बाप की विरासत की मलाई खा रहे हैं. उन्होंने आशीष पटेल को चोर उचक्का तक कह दिया. पल्लवी पटेल ने मांग की है कि पहले आशीष पटेल को बर्खास्त किया जाए और उसके बाद प्रमोशन में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच की जाए.
आशीष पटेल पर जुबानी हमला
धरने पर बैठने पर धरना मास्टर कहे जाने पर पल्लवी पटेल ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की मांग की. लेकिन जब मांग नहीं मानी गई तो वो चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के नीचे बैठ गईं. उन्होंने कहा कि धरना देना संघर्ष का प्रतीक है. हमने पिछड़ो दलितों के हकों के लिए संघर्ष किया है, लेकिन ये बात वो समझ नहीं सकते क्योंकि आशीष पटेल को सारी मलाई उन्हें कटोरे में भर कर मिल गई है.
संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान क्या-क्या मिला? हुआ खुलासा, देखिए तस्वीरों में
एसटीएफ से खतरे के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हर अपराधी को एसटीएफ से डरना चाहिए. बीजेपी के जाने के आरोपों पर पल्लवी पटेल ने कहा कि वो अखिलेश यादव के साथ विपक्ष में बहुत खुश हैं. पल्लवी पटेल ने बताया कि उन्होंने कल राज्यपाल से मिलकर उन्हें इस घोटाले से अवगत कराया. साथ ही मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर पूरे मामले पर सूचित किया है.
बता दें कि पल्लवी पटेल ने ही सबसे पहले आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. तब उन्होंने विधानसभा परिसर में धरना भी दिया था. हालांकि उन्हें किसी विपक्षी दल का सहयोग नहीं मिला था.