लखनऊ, एबीपी गंगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के एमएलए और एमएलसी ने विधान परिषद स्थित चौधरी चरण सिंह प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। महंगाई भ्रष्टाचार कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। विधानसभा परिसर में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान कोई गले में आलू-प्याज की माला डालकर पहुंचा था तो किसी विधायक ने प्रदर्शन के दौरान अपना कुर्ता ही निकाल दिया।


समाजवादी पार्टी के नूरपुर से विधायक नईम उल हसन ने प्रदर्शन के दौरान अपना कुर्ता निकाल दिया और अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि जामिया में जिस तरीके से पुलिस ने बर्बरता की है वह ठीक नहीं है। वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक आशुतोष उपाध्याय गले में आलू प्याज की माला डालकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बेतहाशा महंगाई बढ़ी है और सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए इस तरीके से विधानसभा पहुंचे हैं।


इससे पहले सोमवार को पार्टी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक में अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से लोगों का मोह भंग हो चुका है। त्रस्त जनता अब विरोध में सड़कों पर भी उतरने लगी है। सपा प्रमुख ने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, लखनऊ के नदवा कालेज और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ ज्यादती की निंदा की। छात्रों के अपमान तथा उत्पीड़न को लोकतंत्र की हत्या बताया है।