UP News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा
Amethi News: अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के घर आने पर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि मेरे परिवार में शादी हुई थी. हमारे क्षेत्र की सांसद ने हमारे घर आकर नव युगल जोड़े को आशीर्वाद दिया है.
![UP News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा Samajwadi Party MLA Rakesh Pratap Singh Reacts On Meet With Union Minister Smriti Irani Ann UP News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/395ef967418044e31a016f5570292b871678612422135658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) की राजनीति में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की एंट्री के बाद सियासत तेज हो गई है. दरअसल अखिलेश यादव ने बीते दिनों अमेठी से यह दावा किया था कि अमेठी में हारा हुआ सांसद भी वीआईपी है और जीता हुआ सांसद भी वीआईपी है. उसके बावजूद अमेठी में यह तस्वीर देने को मिल रही है. इसके बाद से ही तमाम तरह की राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं.
स्मृति ईरानी ने सपा विधायक से मुलाकात
एक तरफ जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सपा के विधायक राकेश प्रताप सिंह की केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के साथ हुई मेल मुलाकात से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. शनिवार की देर शाम अमेठी सांसद स्मृति ईरानी समाजवादी पार्टी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह के घर पहुंची. जहां बीते दिनों सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के भतीजे का विवाह हुआ था. इस दौरान स्मृति ईरानी ने नव युगल जोड़े को आशीर्वाद दिया और के साथ पूरे परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने क्या कहा
अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के घर आने पर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि मेरे परिवार में शादी हुई थी. हमारे क्षेत्र की सांसद ने हमारे घर आकर नव युगल जोड़े को आशीर्वाद दिया है. ये परंपरा है. इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. हर चीज को दलीय भावना से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. मैं भी बीजेपी और दूसरे अन्य दलों के नेताओं के यहां जाता हूं और उनके कार्यक्रमों में शामिल होता हूं. यही नहीं उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पर भी निशाना साधा और कहा कि अभी उन्हें आये सिंर्फ चंद दिन ही हुए हैं. उन्हें नहीं पता है कि वो राहुल गांधी के साथ किस हद तक खड़े रहे हैं.
UP Politics: इस तस्वीर के जरिए सपा का दावा- 'सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम के बीच तनाव', मचा हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)