UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी (Amethi) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) की गुंडई करते हुए तस्वीर सामने आई है. थाने के सामने से गुजर रहे बीजेपी (BJP) के नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह (Deepak Singh) की गाड़ी को पहले सपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. इसके बाद सपा विधायक ने बीजेपी प्रत्याशी की जमकर पिटाई की.


अमेठी में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की खुलेआम गुंडई का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो बीजेपी के नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. दीपक सिंह को बचाने के लिए पुलिस थाने के अंदर लेकर पहुंची जाती है. हालांकि सपा विधायक वहां भी शांत नहीं रहते हैं और बीजेपी प्रत्याशी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. थाने के अंदर पहले से मौजूद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दीपक सिंह को जमकर पीटा है. 



Chhanbey ByElections 2023: उपचुनाव में वोटिंग के बीच योगी सरकार के मंत्री पर फोन करके धमकाने का आरोप, सपा का दावा


सपा का आरोप
जबकि देर रात से सपा नेताओं की पिटाई का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने के अंदर विधायक राकेश प्रताप सिंह धरने पर बैठे हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. ये मामला अमेठी के गौरीगंज थाने का है. इसपर सपा विधायक ने कहा, "मैं कुछ वीडियो आपको दे दूंगा, पांच दिन पहले मेरे एक समर्थक की गाड़ी तोड़ी गई. आज तक एफआईआर नहीं लिखा गया. तीन दिन पहले मेरे सामने गाड़ी लगाई गई. मेरे चार समर्थकों की पिटाई की गई."


जबकि आरोपों पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रत्याशी के पति ने कहा, "हम शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए और जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. मैं माननीय मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इसपर कार्रवाई हो. वो कहते हैं कि गोली मार दूंगा और वो कहते हैं मैं गुंडा हूं."