आजमगढ़: कोर्ट में पेश हुए सपा विधायक रमाकांत यादव, गैंगस्टर एक्ट लगने पर कहा- 'फर्जी मुकदमा लगाया'
Azamgarh News: समाजवादी पार्टी विधायक रमाकांत यादव को पुलिस ने आज जहरीली शराब मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया. इस मौके पर उन्होंने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
Azamgarh News Today: समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव को गुरुवार (9 जनवरी) की सुबह फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी के लिए आजमगढ़ जनपद लाया गया. इस दौरान सपा विधायक रमाकांत यादव एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए, जहां जहरीली शराब कांड मामले में उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया.
इसके अलावा गैंगस्टर कोर्ट में भी समाजवादी पार्टी विधायक रमाकांत यादव की पेशी हुई. कोर्ट से निकलते ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे ऊपर फर्जी मुकदमा लगाया जा रहा है. साथ ही जेल में न तो दवा दी जाती है और न ही ठीक से खाना-पीना दिया जाता है.
'मेरे ऊपर लगाया फर्जी मुकदमा'
एमपी-एमएलए कोर्ट में फूलपुर पवई से सपा विधायक रमाकांत यादव की पेशी हुई. वे माहुल में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में आरोपी हैं. इससे पहले रमाकांत यादव को फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी- एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद गैंगस्टर कोर्ट में उनकी पेशी हुई. पेशी से लौटते समय उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा लगाया गया है.
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए रमाकांत यादव ने दावा किया कि हमारे ऊपर, आजम खां और इरफान सोलंकी समेत सपा के लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है. जेल में दवा नहीं मिलती है. खाना-पीना भी ठीक नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि आज आदेश हो जाएगा तो जेल में सुविधा मिलने लगेगी. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बड़ी मुश्किल से रमाकांत यादव मीडिया से बात कर पाए.
'रमाकांत यादव पर गैंगस्टर एक्ट लागू'
इस संबंध में रमाकांत यादव के अधिवक्ता विजय बहादुर यादव ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने इंटर स्टेट गैंग 42 बना रखा है. उसी के तहत गैंगस्टर कोर्ट में रमाकांत यादव की पेशी थी. आज से उन पर गैंगस्टर एक्ट लागू हो गया है और आगे इसमें मुकदमा चलेगा.
अधिवक्ता विजय बहादुर यादव ने बताया कि रमाकांत यादव ने मांग की है कि उनके दांत में तकलीफ है, उनको निजी डॉक्टर से दिखाने के लिए अनुमति दी जाए. दांत दिखाने के लिए जेल प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं जो पूर्व सांसद और वर्तमान एमएलए को सुविधाएं मिलनी चाहिए, उससे शासन रमाकांत यादव को वंचित कर रहा है.
'न्यायपालिका पर है भरोसा'
सपा विधायक के अधिवक्ता विजय बहादुर यादव ने कहा, "शासन की क्या मंशा है? इस पर तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है." उन्होंने बताया कि दवा के लिए न्यायाधीश महोदय ने कहा कि इसका इंतजाम हम कराते हैं और भी जो रिक्वायरमेंट है, उसको भी हम देखते हैं.
ये भी पढ़ें: बस्ती: बंद पड़े स्कूल में जला हुआ मिला प्रबंधक का शव! गावों वालों के उड़े होश