Ramakant Yadav News: फतेहगढ़ (Fatehgarh) जेल में बंद सपा विधायक और पूर्व सांसद रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को आजमगढ़ (Azamgarh) की कोर्ट में पेश किया गया. रमाकांत आजमगढ़ के फूलपुर पवई क्षेत्र से विधायक हैं. बीते वर्ष अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में जहरीली शराब कांड (Hooch Tragedy) में कई लोगों की मौत हुई थी. इसी मामले में रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव समेत अन्य लोग आरोपी हैं. पुलिस ने इस मामले में अलग से एक मुकदमा दर्ज किया था जिसकी विवेचना के दौरान रमाकांत यादव का भी नाम सामने आया था.
मामले में चार्जशीट दाखिल की गई थी. तभी से कोर्ट में इनकी पेशी की तैयारी की जा रही थी. इसी क्रम में मुकदमा संख्या 40/22 मामले में सोमवार को रमाकांत यादव की पहली पेशी हुई जिसमें कोर्ट ने रमाकांत यादव को जूडिशल कस्टडी में भेज दिया. इसके अलावा पिछले ही वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान जहानागंज थाना के चकवल में मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मी से लैपटॉप समेत अन्य सामान की लूट के मामले में भी रमाकांत यादव समेत सात लोगों के खिलाफ सोमवार को आरोप तय किए गए हैं.
मुझे फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है- रमाकांत यादव
इन सब मामलों की अगली तारीख 11 अप्रैल को रखी गई है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि रमाकांत यादव पर फिलहाल आठ मुकदमे चल रहे हैं. ज्यादातर छोटे मोटे मामले हैं. जहरीली शराब कांड मुख्य मुकदमा है. फिलहाल रमाकांत यादव को वापस फतेहगढ़ जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस मामले में पेशी से पहले रमाकांत यादव ने मीडियाकर्मियों से कि कहा कि सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. रमाकांत यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार 2024 लोकसभा चुनाव तक हमें जेल में रखना चाहती है. वही सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. सरकार को जब कुछ नहीं मिला तो शराब कांड के फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: पीएम मोदी से मिलने के बाद केशव प्रसाद मौर्य का यूपी को लेकर बड़ा दावा, कोई 'खेल' होगा?