UP News: इटावा (Etawah) में शुक्रवार को प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने देश प्रदेश वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) की बधाई दी. वहीं प्रसपा प्रमुख ने कांग्रेस (Congress) में जाने की चर्चा पर भी मीडिया को जवाब दिया. इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से अगल होने के एक सवाल पर भी अपना बयान दिया है. 


प्रसपा प्रमुख ने कांग्रेस में जाने की चल रही चर्चाओं का खंडन करते हुए इन खबरों को फेक न्यूज बताया है. वहीं अखिलेश यादव से अलग होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "हमे पूछा ही नहीं, हमे गठबंधन का केवल माना था तो हम खुद ही अलग हो गए. समाजवादी पार्टी जो दूसरों पर आरोप लगाती है अगर अपनी कमियां दूर कर लेती तो आज जो दिखाई दे रहा है वो सब न होता."


Prayagraj: प्रयागराज में तेजी से खतरे के निशान की तरफ बढ़ रही हैं गंगा और यमुना, निचले इलाकों के डूबने का खतरा


ईडी एक्शन पर दिया जवाब
वहीं ईडी के छापेमारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनका अपना काम है, अगर शिकायत मिलेगी तो अपना काम करेगी. मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई के छापेमारी को लेकर कहा कि इसकी जब समीक्षा होगी, तब इस कार्रवाई को लेकर सच सामने आएगा. इटावा में अपने आवास पर जन्माष्टमी के दौरान पहुंचे शिवपाल यादव ने देश प्रदेश वासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी.


बता दें कि बीते कुछ दिनों से शिवपाल सिंह का प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात और कांग्रेस में जाने की चर्चा चल रही थी. माना जा रहा था कि वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे और पार्टी उन्हें यहां यूपी में एक बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. लेकिन अब प्रसुपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने इन खबरों का सीधे तौर पर खंडन कर दिया है. वहीं इस दौरान शिवपाल यादव ने भतीजे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. 


ये भी पढ़ें-


Hamirpur News: हमीरपुर में युवती से दरिंदगी, निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा, अब छात्रा लापता, वीडियो वायरल