UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता और जसवंतनगर (Jaswantnagar) से विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने नए साल की शुभकामनाएं दी है. शिवपाल यादव ने नव वर्ष पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर भी टिप्पणी की. इसके अलावा उन्होंने बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) पर लंबे असरे बाद निशाना साधा है. 


मायावती पर टिप्पणी करते हुए सपा विधायक ने कहा, "सब जानते हैं कि वो किससे मिली हैं, किसके लिए काम कर रही है. पूरा प्रदेश जान चुका है, अब उनकी बातों में कोई आने वाला नहीं है. सरकार जल्द आरक्षण लागू करें." इस दौरान यूपी निकाय चुनाव को लेकर कहा कि सरकार जल्द आरक्षण लागू करे और उनके बाद जल्द निकाय चुनाव कराए. सपा नेता का ये बयान इटावा में आया है. 


UP Politics: राहुल गांधी ने दिए संकेत तो वरुण गांधी ने खड़ा किया सस्पेंस, यूपी में बढ़ी हलचल


भारत जोड़ो यात्रा पर क्या कहा?
वहीं शिवपाल यादव ने भारत जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर अच्छा काम किया है." वहीं उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल पर कहा, "आगे जो हमारी पार्टी का आदेश होगा उसपर काम किया जाएगा." जबकि पार्टी में मिलने वाली जिम्मेदारी पर कहा, "2024 के लिए जो जिम्मेदारी मिलेगी उसको निभायेगे, सबको जोड़कर प्रयास होगा कि बीजेपी को हराया जाए."


उन्होंने कहा, "हम सब समाजवादी आरक्षण बचाने के लिए सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेंगे. सरकार ने जो आयोग अब बनाया है उसको पहले ही बना कर सही आरक्षण लागू करके समय से चुनाव कराना चाहिए था. लेकिन सरकार ओबीसी वर्ग का आरक्षण खत्म करना चाह रही है, यह सरकार का मंसूबा था. जिस तरह हमारे लोगों को झूठे मुकदमों में फंसा कर उत्पीड़न किया जा रहा है, अब यह बर्दाश्त नहीं होगा. अब संघर्ष होगा." बता दें सपा में पार्टी का विलय होने के बाद शिवपाल यादव बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं.