UP Politics: सपा नेताओं को पसंद आई शिवपाल की सलाह, भाया अखिलेश यादव का नया नाम, लगने लगे पोस्टर-बैनर
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) द्वारा दिया गया नया नाम अब सुपर हिट होने लगा है.
![UP Politics: सपा नेताओं को पसंद आई शिवपाल की सलाह, भाया अखिलेश यादव का नया नाम, लगने लगे पोस्टर-बैनर Samajwadi Party MLA Shivpal Singh Yadav new name given to nephew Akhilesh Yadav poster super hit in UP Lucknow UP Politics: सपा नेताओं को पसंद आई शिवपाल की सलाह, भाया अखिलेश यादव का नया नाम, लगने लगे पोस्टर-बैनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/fc304c0bd3636b5f1e901d11a52b525e1671242824350369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बाद से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) खास तौर पर चर्चा में हैं. इसकी कई वजह है. पहले तो सपा में विलय के बाद अब उनको मिलने वाली नई जिम्मेदारी की बात हो रही है. इसके अलावा पार्टी में उनके रोल को लेकर भी चर्चा तेज है. वहीं बीते दिनों पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को चाचा द्वारा दिया गया नाम अब सुपर हिट होते जा रहा है.
दरअसल, मैनपुरी उपचुनाव के दौरान शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को नया नाम दिया था. तब उन्होंने अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये नाम दिया था. अखिलेश यादव के हाल के एक भाषण का संदर्भ देते हुए कहा था, “आपने (अखिलेश) करहल में कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) जैसा कोई नेता नहीं है. मैं कहना चाहूंगा कि मैनपुरी और सैफई के लोग उन्हें बड़े मंत्री कहा करते थे और मुझे छोटे मंत्री. अब मैं चाहता हूं कि आप सभी लोग अखिलेश को छोटे नेता जी कहकर पुकारें.”
चचा शिवपाल का भतीजे को दिया “छोटे नेता जी” नाम हुआ सुपर हिट…लगने लगे जगह जगह पोस्टर😊 @SavalRohit @MediaCellSP @samajwadiparty @BJP4UP @yadavakhilesh @dimpleyadav @shivpalsinghyad @BJP4India pic.twitter.com/3Tu0KLRyzx
— Veeresh Pandey (@VeereshpandeyG) December 16, 2022
सोशल मीडिया पर भी हिट
हालांकि शिवपाल यादव के इस बयान की उस वक्त काफी चर्चा हुई. जिसके बाद कई लोगों ने अखिलेश यादव को छोटे नेताजी कहा. लेकिन अब चाचा शिवपाल यादव का भतीजे को दिया गया ये नया नाम सुपर हिट होते नजर आ रहा है. अखिलेश यादव को छोटे नेताजी बताने वाला पोस्टर अब जगह-जगह दिखाई देने लगा है. इस पोस्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आने लगी हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव 20 दिसंबर को कानपुर आने वाले हैं. वे जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे. इससे पहले सपा विधायक इरफान सोलंकी के समर्थन में पोस्टर जारी किया गया है. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने ये पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में अखिलेश यादव को "छोटे नेताजी" संघर्षवादी लिखा गया. पोस्टर में लिखा है, 'इरफान तुम मत घबराना, तुम्हारे साथ है जमाना'.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)