UP News: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) को लेकर सियासी हलचल बढ़ी हुई है. हालांकि अभी इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने चुनाव की अधिसूचना पर रोक लगा रखी है. लेकिन बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत राज्य की तमाम पार्टियां तैयारी में लगी हुई हैं. इसी बीच मंगलवार को शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) के गढ़ कुंडा पहुंचे. जहां उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया है.


दरअसल, मैनपुरी उपचुनाव के बाद से सपा में पार्टी के विलय होने के बाद अब शिवपाल यादव संगठन और पार्टी के लिए काम में लग गए हैं. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के बीच जाकर संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार को सपा नेता राजा भैया के गढ़ कुंडा पहुंचे. इस दौरान अपने नेता से मुलाकात करने के लिए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई. हालांकि ये उपचुनाव में जीत के बाद से ही शिवपाल यादव कार्यकर्ताओं के बीच में नजर आ रहे हैं.






Kanpur News: अखिलेश यादव का आरोप, कहा- इरफान सोलंकी का विकास दुबे जैसा होता हाल लेकिन...


नई जिम्मेदारी पर खोल सकते हैं पत्ते
वहीं दूसरी ओर शिवपाल यादव इन ताबड़तोड़ दौरे से नया संकेत देने में लगे हुए हैं. वे अब सपा में अपनी नई जिम्मेदारी के साथ ही कार्यकर्ताओं को संगठन के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को शिवपाल सिंह यादव प्रयागराज भी जाएंगे. इस दौरान प्रयागराज में सपा नेता प्रेस कॉफ्रेंस कर सकते हैं. माना जा रहा है कि प्रेस कॉफ्रेस के दौरान वे अपना रुख और रोल स्पष्ट कर सकते हैं. इसके अलावा अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर भी बयान दे सकते हैं.


बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव के रिजल्ट आए करीब दो सप्ताह हो चुके हैं. इस दौरान पार्टी में उनके नए रोल और जिम्मेदारी को लेकर कई तरह की अटकलें लगातार चल रही है. हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट जारी पार्टी या फिर शिवपाल यादव के ओर से नहीं दी गई है.