Shivpal Yadav comment on Rahul Gandhi: चचा-भतीजे के बीच रिश्तों में आई गर्माहट के बाद ऐसा लगने लगा है कि अब उत्तर प्रदेश में सियासी हवा भी अंगड़ाई लेने वाली है. ऐसा इसलिए कि शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव के साथ संबंधों में आये सुधार के बाद नये तेवर में दिखाई देने लगे हैं. उन्होंने नये साल पर प्रदेशवासियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए बड़ा बयान दिया है. उनके बयान को यूपी में राजनीतिक हवा बदलने का पूर्व संकेत भी माना जा सकता है. 


समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपने ताजा बयान में कहा है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर अच्छा काम किया है. उनके इस बयान की चर्चा होने लगी है. लोगों का कहना है कि उनके बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता. हां, समाजवादी पार्टी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगी या नहीं, इस पर उन्होंने अपनी ओर से कुछ नहीं कहा है. इतना जरूर कहा है कि आगे सपा प्रमुख का जो आदेश होगा, हम उसपर काम करेंगे. अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि 2024 में पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी उसको निभाएंगे, सबको एक साथ लेकर प्रयास होगा कि बीजेपी को हराया जाए."


उत्पीड़न के खिलाफ होगा संघर्ष 
उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा - हम सब समाजवादी आरक्षण बचाने के लिए सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेंगे. आरक्षण के मसले पर सरकार ने जो आयोग अब बनाया है उसको पहले ही बना कर सही आरक्षण लागू करके समय से चुनाव कराना चाहिए था. हकीकत यह है कि बीजेपी सरकार ओबीसी वर्ग का आरक्षण खत्म करना चाह रही है. सीएम योगी का बिना नाम लिए कहा, 'प्रदेश सरकार जिस तरह हमारे लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर उत्पीड़न कर रही है, उसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे. अब संघर्ष होगा.'


सब जानते हैं, मायावती किससे मिली हैं
उन्होंने कहा कि साल 2023 के पहले ही दिन बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) पर लंबे असरे बाद निशाना साधा है. शिवपाल यादव ने कहा कि कहा - 'सब जानते हैं कि वो किससे मिली हैं, किसके लिए काम कर रही है. पूरा प्रदेश जान चुका है, अब उनकी बातों में कोई आने वाला नहीं है. सरकार जल्द आरक्षण लागू करें.' 


यह भी पढ़ें: Noida Police News:नये साल के जश्न के बीच सेल्फी पर विवाद, बीच में आई पुलिस, तब मामला हुआ शांत