UP News: इटावा (Etawah) में एक बार फिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का दर्द छलका है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (Pragatishil Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भरत और श्री कृष्ण का उदाहरण देते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में उन पर हमला किया है. शिवपाल यादव अपने क्षेत्र जसवंतनगर (Jaswantnagar) के चौबेपुर में आयोजित एक धार्मिक समारोह मे बोल रहे थे.
क्या बोले शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव ने अपने आप को भरत और श्री कृष्ण के चरित्र से जोड़ कर पेश कर रहे है. उन्होंने कहा कि संकट से कोई बच नहीं सका है. संकट तो भगवान राम पर भी आया, जब उनका राजतिलक होने जा रहा था लेकिन कैकई के कारण वनवास हो गया. भरत ने राम की चरण पादुका रख कर 14 साल राजपाट चलाया. शिवपाल केवल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था. कंस ने अपनी बहन देवकी और बहनोई को जेल में डाल दिया था. जहां पर कृष्ण का जन्म हुआ था. कौरवों और पांडवों के बीच में महाभारत का युद्ध नहीं होता लेकिन एक गलती के कारण युद्ध के हालात बन गए.
Unnao News: वाह रे पुलिस, रंगे हाथ पकड़ गए चोर पर लगा दिया गांजा चोरी का फर्जी आरोप, Video Viral
दोनों के बीच नाराजगी
बता दें कि विधानसभा चुनावों के बाद से ही अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव में नाराजगी की खबरें सामने आ रही है. कई मौके पर तो दोनों ने एक दूसरे पर खुलकर हमला बोला. अब एमएलसी चुनाव के बाद माना जा रहा है कि शिवपाल यादव फिर से अपनी पार्टी के कामों में लग गए हैं. वहीं उन्होंने सपा से अलग होकर नगर निकाय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री Yogi Adityanath बोले- जारी रखें Bulldozer एक्शन, गलती से भी गरीब के घर ना हो कार्रवाई