Bhadohi Today News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी विधायक की मुश्किल बढ़ती जा रही है. भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर नाबालिग नौकरानी के फांसी लगा आत्महत्या और और घर से आजाद कराई गई एक अन्य नाबालिग नौकरानी से बाल बंधुआ मजदूरी कराने को लेकर श्रम विभाग ने बोंडेड लेबर सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया.


मानव तस्करी विरोधी इकाई (AHTU) ने आत्महत्या के लिए उकसाने की BNS 108 के तहत अब दूसरी FIR दर्ज करवाई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा की विधायक और उनकी पत्नी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज होते ही सपा विधायक पत्नी सहित अपने आवास से गायब हो गए और स्थानीय पुलिस उनके जाने के बाद दबिश दे रही है.  


सपा विधायक के घर फांसी के फंदे पर लटकता मिला था नौकरानी का शव 


पूरा मामला समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के भदोही शहर स्थित मालिकाना आवास का है, जहां सोमवार की सुबह एक नाबालिग नौकरानी का शव फंदे से लटकता बरामद हुआ और मंगलवार की शाम एक अन्य नाबालिग नौकरानी को रेस्क्यू कर आजाद कराया था. इस बाबत सपा विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ एक एफआईआर पहले ही दर्ज हो चूका है और अब दूसरा मुकदमा पंजीकृत हुआ है.


नाबालिग नौकरानी से काम कराने और उत्पीड़न का आरोप


पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि इस पुरे घटनाक्रम में सभी पहलुओं जांच पड़ताल और परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक सपा विधायक के घर में हमेशा नाबालिग लड़कियों से ही घरेलु कार्य कराया जाता रहा है. अब एक नाबालिग की मौत और नाबालिग नौकरानी को रेस्क्यू कर आजाद कराने के बाद नियम सांगत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. भदोही स्थित सपा विधायक आवास पर विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सिमा बेग की तरफ से नाबालिग नौकरानी आये दिन मारना पीटना उसे प्रताड़ित करना जैसे अपराध किये है, जिस कारण नाबालिग नौकरानी ने आत्महत्या कर ली और दूसरी भी कर सकती थी. 


वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए पुलिस की तरफ से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 108 के तहत सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सिमा बेग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, इसलिए शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.


इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज 


ज्ञात हो की उपरोक्त मामले में सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर धारा 143 (4), 143 (5), किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 79 व बंधित श्रम पद्धति उन्मूलन अधिनियम, 1976 की धारा 4 और 16 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें: 'आपके साथ चमचे नेता बैठे होंगे…', अखिलेश यादव को मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने दी ये सलाह