UP Politics: संभल में दिलचस्प हुई समाजवादी पार्टी के नेताओं की लड़ाई, अब खुलकर आमने-सामने आए सपा विधायक
UP Nagar Nikay Chunav: संभल में सपा के दो नेताओं की भिड़ंत वार पलटवार तक पहुंच गई है. सपा विधायक इकबाल महमूद ने कुंदरकी के सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क को 'ऐक्सीडेंटल' विधायक बताया था.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: संभल में सपा नेताओं के बीच की लड़ाई अब वार पलटवार तक पहुंच गई है. सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burke) और विधायक इकबाल महमूद (Iqbal Mehmood) के बीच लड़ाई की शुरुआत संभल नगर पालिका चुनाव से हुई थी. सांसद के पोते और कुंदरकी से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने कहा है कि इकबाल महमूद सदमे में हैं. झूठ इतना बोलो कि रफू हो जाए. उस झूठ का क्या फायदा जिसमें पैबंद भी न लग सके. आपको बता दें कि संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद ने कुंदरकी के सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क को 'ऐक्सीडेंटल' विधायक बताया था. उन्होंने जियाउर्रहमान बर्क की जीत का क्रेडिट खुद को दिया.
संभल में दिलचस्प हुई सपा के दो नेताओं की लड़ाई
विधायक इकबाल महमूद के बयान पर अब जियाउर्रहमान बर्क ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इकबाल महमूद सदमे में हैं. संभल में इकबाल महमूद ऐक्सीडेंट से विधायक बने होंगे. पार्टी के वोट अलावा शख्सियत का वोट होता है. जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि इकबाल महमूद सपा के सभी विधायकों पर आरोप लगा रहे हैं. अगर ये विधायक बना रहे होते तो 2009 में मेरे दादा शफीकुर्रहमान बर्क के हाथों क्यों हारे? अपने बेट़ों को क्यों विधायक नहीं बना पाए? अपनी पत्नी को चेयरमैन पद पर क्यों नहीं जिता पा रहे?
विधायक इकबाल महमूद बनाम जियाउर्रहमान बर्क
विधायक इकबाल महमूद अपनी पोल खोल रहे हैं. कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने सपा के दो खेमों की लड़ाई को पुराना बताया. उन्होंने दावा किया कि लड़ाई का असर 2024 के सपा पर नहीं पड़ेगा. सपा के दो नेताओं की लड़ाई दिलचस्प हो चली है. दोनों नेता एक दूसरे की पोल खोल रहे हैं. कहा नहीं जा सकता दोनों के बीच की आपसी लड़ाई का अंजाम क्या होगा? क्या सपा आलाकमान दोनों में सुलह कराएगा या फिर स्थिति को नहीं बदलेगा?