UP Politics: दादा शफीकुर्रहमान बर्क वाले तेवर में नजर आए सपा विधायक, कहा- 'अफसोस की बात है मैं...'
UP Politics: दिल्ली में नमाजियों के साथ हुई बदसलूकी की घटना पर सपा विधायक और शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क ने तीखी प्रतिक्रया दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की.
Delhi Namaz Viral Video: दिल्ली के इंद्रलोक में सड़क पर नमाज पढ़ रहे नमाजियों को लात मारने का मामला शांत होने के नाम नहीं ले रहा है. यूपी के संभल से दिवंगत सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते और सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने भी इसे लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है.
सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने कहा नमाजियों के साथ हुई बदसलूकी को लेकर बीजेपी पर ग़ुस्सा निकाला और पुलिसवालों के व्यवहार को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी न सिर्फ सस्पेंड करना चाहिए बल्कि उसकी सेवाएं ही खत्म कर देनी चाहिए.
बीजेपी पर भड़के जियाउर्रहमान बर्क
जियाउर्रहमान बर्क ने कहा, "दिल्ली के अंदर जुमे की नमाज़ पढ़ते समय पुलिस के द्वारा जो व्यवहार किया गया जो उत्पीड़न और व्यवहार किया गया वो शर्मनाक है. इस तरह की घटना हिन्दुस्तान में होना अफसोस की बात है. मैं मांग करता हूं कि उन पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा उनकी सेवाएं खत्म कर उनपर मुकदमा कर जेल में भेज देना चाहिए, जिससे आने वाले समय में सबक मिल सके कि ऐसी घटना फिर न हो.
सपा नेता ने कहा कि हिंदुस्तान में सभी को अपना धर्म मानने का अधिकार है. किसने उन्हें इतनी ताकत दे दी कि वो अपने आप मौक़ पर जाकर इस तरह की कार्रवाई कर सके, अगर उन्हें लगता है कि कोई गलती कर रहा है तो उन्हें पहले नोटिस देना चाहिए था.
उन्होंने कहा, अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो मैं सुप्रीम कोर्ट से दखल की अपील करूंगा और केंद्र सरकार को भी नोटिस देना चाहिए कि ऐसे हालात क्यों पैदा हो रहे हैं?
लोगों को ध्यान भटकाने की कोशिश
जियाउर्रहमान बर्क ने कहा, क्या चुनाव अगर आ गए है तो इस तरह की घटनाएं की जाएंगी ताकि चुनाव को लड़ा जा सके लोगों को ध्यान भटकाने के लिए. इसमें जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
आपको बता दें कि दिल्ली की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी मनोज तोमर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है. मुस्लिम समाज में इसे लेकर कई जगह विरोध भी देखने को मिल रहा है.