UP Politics: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बागी विधायकों में से दो राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी थे.


राकेश प्रताप सिंह, अमेठी के गौरीगंज से और अभय सिंह गोसाईगंज से विधायक हैं. जानकारी के अनुसार दोनों विधायक सुनील बंसल से मिलने पहुंचे हैं. इस मुलाकात के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं कि सपा के बागी विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. इसके बाद 10 सीटों के उपचुनाव के साथ यहां भी बाईपोल हो सकता है.


बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के सात विधायक बागी हो गए थे. अभी तक सपा ने अपने विधायकों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी भी नहीं लिखी है. माना जा रहा है कि सपा अभी अपने बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मंशा में नहीं है. सपा ने अभी तक दल बदल कानून के तहत चिट्ठी लिखी है.


राज्यसभा के चुनाव में मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, राकेश पांडेय, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया था. जिसके बाद बीजेपी के 8 और सपा के सिर्फ 2 ही प्रत्याशी जीत पाए थे.


गैस सिलेंडर की तरह हर महीने बदलेगा बिजली का रेट! यूपी में नियम बदलने की तैयारी


बागियों पर क्या बोले थे अखिलेश?
विधायकों के बगावत के बाद अखिलेश ने बागियों के सपा छोड़ने का कारण बताते हुए कहा था कि  कुछ लोग दबाव के तहत तो कुछ लोग सम्मान पाने के लिए गए हैं. अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए कहा कि किसी के घर  में कौन सा असलहा पकड़ा गया था और उसके किससे रिश्ते हैं यह सभी जानते हैं. तो कुछ लोग डर से गए हैं, किसी को सम्मान की जरूरत थी किसी को चुनाव के आश्वासन की बात सुनने में आ रही है. अखिलेश ने कहा था बाकी वक्त बताएगा किसको क्या पैकेज मिलता है.