Watch: स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बोल, कहा- 'मैं अगर अपनी अंडरवियर उतार दूं तो आप लोग...'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने बीजेपी नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसके बाद अब फिर से जुबानी जंग तेज हो सकती है.
UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अपने बयानों को लेकर बीते लंबे वक्त से चर्चा में बने हुए हैं. पहले उन्होंने रामचरितमानस पर विवादित (Ramcharitmanas Row) बयान दिया. इसके बाद अब फिर से सपा नेता ने बीजेपी (BJP) नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया है.
सपा नेता ने अपने ताजा बयान में कहा, "ये घी चपोड़ी पूड़ी खाते-खाते पूरे शरीर में इतनी चर्बी है कि इनकी हड्डियां दिखाई नहीं पड़ी हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य छह बार कैबिनेट मंत्री की शपथ ले चुका हैं. तीन बार नेता विरोधी दल रहे उसमें भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा होता है. अभी मैं अगर अपनी अंडरवियर उतार दूं तो आप स्वामी प्रसाद मौर्य की सारी हड्डियां गिन लेंगे."
UP News: यूपी के इस इलाके के किसानों के लिए बहार, सीएम योगी के एलान से मिलेगी राहत
रामचरितमानस पर कही थी ये बात
एमएलसी ने आगे कहा, "अभी भी आप स्वामी प्रसाद मौर्य की पसलियां आप गिन लोगे. इसलिए कि हम जहां भी रहते हैं मेहनत में विश्वास करते हैं." इससे पहले उन्होंने रामचरितमानस पर बयान देते हुए कहा था, "यह सच नहीं है कि करोड़ों लोग इसे पढ़ते हैं. इसे तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा था, लेकिन धर्म के नाम पर गालियां क्यों? पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को गालियां. मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, लेकिन अगर धर्म के नाम पर किसी समुदाय या जाति को अपमानित किया जाता है तो यह आपत्तिजनक है."
इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा था, "अभी हाल में मेरे दिये गये बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है, अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते, किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद." अब सपा नेता के ताजा बयान से फिर जुबानी जंग तेज हो सकती है.