Note Photo Controversy: सपा MLC ने केजरीवाल पर लगाया BJP और RSS से मिलीभगत का आरोप, कहा- 'भारतीय संविधान का ज्ञान नहीं'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर BJP और RSS से मिलीभगत का आरोप लगाया है.
UP Politics: यूपी के बलिया (Ballia) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर नोटों पर दिए गए बयान पर पटलवार किया है. उन्होंने केजरीवाल के महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर के साथ ही गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर लगाने के बयान पर जमकर हमला बोला है.
सपा एमएलसी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल को न तो भारतीय संविधान का ज्ञान है, ना पंथनिरपेक्ष, धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान का सम्मान करना जानते हैं. सपा नेता का केजरीवाल पर हमला यही नहीं रुका, उन्होंने केजरीवाल पर बीजेपी और आरएसएस से मिलीभगत का आरोप लगाया. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि केजरीवाल वही बोल रहे हैं जो आरएसएस उनसे बोलवा रही है.
आजम खान पर नहीं की कोई टिप्पणी
वहीं बलिया में पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में आजम खान के हेट स्पीच मामले में कोर्ट द्वारा दोषी करार देने के सवाल पर कहा कि न्यायपालिका के किसी निर्णय पर मैं कभी कोई टिप्पणी नहीं करता. मैं हाई कोर्ट का एडवोकेट रहा हूं. न्यायपालिका का निर्णय सर्वोपरि होता है. उसका जो भी निर्णय आता है हम उसका सम्मान करते हैं.
दरअसल, बीते दिनों आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिपावली के पूजन के दौरान मन में एक भाव आया भारतीय करेंसी के ऊपर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर हो. हालांकि मैं ये नहीं कह रहा है कि ये करना मात्र से केवल अर्थव्यवस्था सुधरेगी, उसके लिए बहुत सारे उपाय की जरूरत है.
अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद से ही इसपर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. वहीं बसपा और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने नोटों पर डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाने की मांग कर डाली है.