UP Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से डॉक्टर एसटी हसन को प्रत्याशी बनाया है. आज यानी मंगलवार (26 मार्च) को उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना नामांकन पत्र जमा किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश का बहुत खास चुनाव होने जा रहा है. हमारा सबसे बड़ा मुद्दा देश का सांप्रदायिक माहौल गंगा जमुनी तहजीब, जिसको आज आजाद हिंदुस्तान में सबसे बड़ा खतरा है. यह हमारा देश है और फंडामेंटल राइट है.अगर बुनियाद ही खराब होगी तो इमारत गिर जाएगी.
एसटी हसन ने कहा कि हमारा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई, किसान, महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा है. लोग अपनी कितनी ही पीठ सहलाए, लेकिन असली मुद्दा सबको मालूम है. देश में खुशहाली हो, प्यार, मोहब्बत हो, अगर देश में सांप्रदायिक माहौल अच्छा नहीं हो तो देश सुपर पावर नहीं बन सकता है.
एसटी हसन का बीजेपी पर तंज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पीडीए पर टिप्पणी करने पर एसटी हसन ने कहा कि वह तो ऐसी ही बात कहेंगे, तारीफ नहीं करेंगे लेकिन आप सबको मालूम है कि हकीकत क्या है. दलितों के आरक्षण पर तलवार लटक रही है, प्रॉफिट मेकिंग यूनिट्स बंद की जा रही है. आज इस देश की ऐसी हालत हो गई है कि कोई गरीब दलित अगर घोड़े पर बारात चढ़ाता है तो उसको उतार दिया जाता है. बीजेपी आज हिंदुस्तान को 500 साल पीछे ले जा रही है और हम हिंदुस्तान के 500 साल आगे की बात करना चाहते हैं.
''सभी महिलाओं को अपनी बहन बेटी मानते हैं''
सपा प्रत्याशी एसटी हसन ने कहा कि कांग्रेस के साथ आ जाने के बाद हमारे पास 60% वोट है और विपक्ष के पास मात्र 40% वोट है. सपा सांसद ने अपने कार्यकाल में योजनाएं गिनवाई किन-किन योजनाओं को उन्होंने पूरा कराया है. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर जो विवाद चल रहा है, उस पर सपा प्रत्याशी एसटी हसने ने कहा कि हम बहनों के बारे में कुछ नहीं बोलते. हम अपनी बीवी को छोड़कर दुनिया की सारी महिलाओं को अपनी बहन बेटी मानते हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: बसपा ने उत्तराखंड की सभी सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान, इन्हें दिया मौका