Samajwadi Party MP Afzal Ansari News: गाजीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा से जुड़ी याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई गुरुवार (4 जुलाई) तो पूरी हुई. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना जजमेंट रिजर्व रख लिया है. 


जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच कर अफजाल अंसारी मामले की सुनवाई कर रही थी. अफजाल अंसारी ने 4 साल की सजा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. यूपी सरकार और बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की याचिकाओं में अफजाल अंसारी की सजा को बढ़ाए जाने की गुहार लगाई गई थी.


कोर्ट के फैसले से तय होगा राजनीतिक भविष्य


होईकोर्ट का फैसला अगले हफ्ते आने की उम्मीद है. हाईकोर्ट के फैसले से अफजा अंसारी का राजनीतिक भविष्य तय होगा. अफजाल अंसारी को अगर राहत नहीं मिली और उनकी सजा रद्द नहीं हुई तो उनकी लोकसभा की सदस्यता निरस्त हो जाएगी.


दाखिल याचिकाओं पर हुई सुनवाई


सांसद अफजाल अंसारी, यूपी सरकार और बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की तरफ से दाखिल याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई हुई. आज की सुनवाई में सांसद अफजाल अंसारी की तरफ से दाखिल की गई आपत्ति पर यूपी सरकार और कृष्णानंद राय के परिवार को अपना जवाब दाखिल किया. 


लोकसभा की सदस्यता हो सकती है निरस्त 


इस मामले में सभी पक्षों की दलीलें पहले ही कोर्ट में पेश की जा चुकी थी. आज सुनवाई पूरी हो जाने की उम्मीद थी, जो पूरी हुई. सुनवाई पूरी होने की सूरत में अदालत अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया है. अफजाल अंसारी को अगर कोर्ट से राहत नहीं मिलती है और उनकी सजा रद्द नहीं होती है तो उनकी लोकसभा की सदस्यता निरस्त हो सकती है. अफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. उन्होंने सपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की है.


सपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं अफजाल अंसारी 


इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी होने तक अफजाल अंसारी चार साल की सजा पर रोक लगा दी थी. उनकी सांसदी हाईकोर्ट से आने वाले फैसले पर निर्भर रहेगी. अफजाल अंसारी इस बार गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं. तो वहीं उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने भी नमांकन दाखिल किया था. 


ये भ पढ़ें: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से डूब जाते हैं अलीगढ़ के कई गांव, डीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा