Mahkumbh 2025: समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा को वैध किये जाने की मांग की है. उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर से सपा सांसद ने कहा है कि जिस तरह से शराब को वैध किया गया है वैसे ही गांजा को भी वैध कर देना चाहिये. देश मे गाजा लाखों लोग पीते हैं. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में एक मालगाड़ी गांजा भी भेजा जाये तो वो खत्म हो जायेगा.


सपा सांसद ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर गांजा को प्रसाद बताकर पीते हैं. सरकार से मांग है कि वह इसे कानूनी दर्जा दे दिया जाए. उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों लोग खुलेआम गांजा पीते हैं. इसे भगवान का प्रसाद और बूटी कहते हैं.


उन्होंने कहा है कि अगर ये अवैध है तो इसे पीने की छूट क्यों दी गई है. साधु, संत, महात्मा और समाज के बहुत से लोग गांजा पीते हैं. न भरोसा हो तो गाजीपुर के मठों में चलकर देख लें. गाजीपुर सांसद ने कहा कि सीएम से कहिए कि वह नई शराब की दुकानें खुलवाना बंद करें. किस धर्म में शराब की दुकानें का विस्तार करने की बात कही गई है.


तिरुपति मंदिर विवाद पर भी बोले अफजाल
इसके अलावा अफजाल ने तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद पर भी मीडिया से बात की और कहा कि बालाजी के मंदिर के प्रसाद का ठेका गुजरात की कंपनी को मिल जाये इसके लिये ये सारा प्रचार किया गया. प्रसाद में घी का अंश है ना कि चर्बी है.


अफजाल ने दावा किया कि मुख्तार अंसारी की मौत सरकार प्रयोजित हत्या थी. सरकार की गोद में पल रहे सबसे बड़े माफिया सरगना को बचाने के लिये मुख्तार की हत्या की गयी क्योंकि मुख्तार की गवाही से उस माफिया को सजा मिल जाती. 


यूपी के इन शहरों में पार्किंग करना अब नहीं रहेगा सस्ता! बढ़ सकते हैं रेट्स, बन रहा ये प्लान