UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा "जिन लोगों (भाजपा) ने कहा था कि हम यूपी में स्मार्ट सिटी बनाएंगे, हम उनके स्मार्ट सिटी को देख सकते हैं, वहां हर जगह जलभराव और कचरा है. दुर्घटनाएं हो रही हैं, लोगों के वाहन खाई में गिर रहे हैं. स्वास्थ्य सुविधाएं भी उसी तरह खराब हो गई हैं."


पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा चीन के सवाल पर सरकार कुछ बोलती नहीं है, अखबारों में पढ़ने को मिल रहा है कि बड़े पैमाने पर जमीन कब्जा हो गई है. कश्मीर को लेकर जितना इनको सावधान होना चाहिए था, फोर्स को टेक्नोलोजी के साथ-साथ, हमारी बॉर्डर की सुरक्षा खतरे में है. चीन के सवाल पर सरकार कुछ नहीं कहती. अखबारों ने रिपोर्ट किया है की चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है. भू-माफिया सबसे ज्यादा भाजपा के लोग हैं. कुछ कपड़े पहनने के बाद झूठ नहीं बोल सकते, अगर खुद नहीं कह सकते तो कम से कम उस कपड़े का लिहाज रखें. इसके साथ ही आरएसएस की किताब पर उन्होंने कहा कि हमें वो किताब भेज देना हम जला देंगे. 


सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा "हर नौकरी में इन्होंने घोटाला किया. यह इसलिए हो रहा है क्योंकि आरक्षण नहीं देना चाहते हैं. यह जानते हैं कि आरक्षण देंगे तो PDA परिवार को नौकरी मिल जाएगी."


इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस में जो घटना हुई वह भी प्रशासन की विफलता थी. बेरोजगारी अभी भी जस की तस है और युवा नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा जब अनुमति दी थी तो पर्याप्त अधिकारीयों की तैनाती होनी थी वो नहीं हुई. लोग बेरोजगारी से त्रस्त हैं. मंहगाई के जिम्मेादार ये खुद हैं, ये अपने लोगों को मुनाफा कमाने दे रहे हैं. आपका और जनता का मजाक बना रहे हैं भाजपा के लोग. आटा, दाल, सरसों का तेल मंहगा, डीजल-पेट्रोल महंगा है. रूस को संबंध ठीक करने हैं, पुराने रेट पर तेल दे रहा है, फिर भी पेट्रोल-डीजल महंगा है. 


सीएम योगी ने 7720 लेखपालों को वितरित किए नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री ने दी ये सलाह