UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने नीट एग्जाम और आरक्षण के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर देश में आरक्षण के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, उन्होंने आरक्षण के साथ छेड़छाड़ की है. साथ ही उन्होंने नीट पेपर लीक मामले पर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा. 


अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि वे आरक्षण के मूल सिद्धांतों के खिलाफ काम कर रहे है. भाजपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, आदिवासी) के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ कर रही है. वे लगातार ऐसा कर रहे हैं. उन्हें पता चल गया है कि जागरूक नागरिक उनके खिलाफ मतदान कर रहे हैं. कुलपति के रूप में पीडीए परिवार का कोई सदस्य नहीं है. जेएनयू में 15 प्रतिशत से अधिक पीडीए कर्मचारी नहीं हैं. वे पीडीए के पक्ष में नहीं हैं.उन्होंने ये भी कहा कि कम से कम नीट का एग्जाम तो नीट एंड क्लीन हो क्योंकि वह भविष्य के हमारे डॉक्टर बनने जा रहे हैं, हमारे स्वास्थ्य की जिम्मेदारी उनके कंधे पर होगी.


'बीजेपी का हर फैसला आरक्षण के खिलाफ'
इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा वह जनता जिसने संविधान बचाने के लिए मतदान किया, उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि संविधान पर कभी भी आंच आएगी तो समाजवादी लोग जनता के साथ खड़े दिखाई देंगे. भारतीय जनता पार्टी जबसे सरकार में आई है उनका एक-एक फैसला अगर देखें तो उसमें आरक्षण के साथ खिलवाड़ हुआ है, आरक्षण की मूल भावना के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी कम कर रही है. पिछले चुनाव में हम सभी लोगों ने यह मांग की थी कि जाति जनगणना हो. जनगणना के हिसाब से सभी को हक और सम्मान मिले. यही हमारा संविधान कहता है. 


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: केदारनाथ में गांधी सरोवर के ऊपर आया एवलांच, लोगों ने प्राकृतिक दृश्य को कैमरे में किया कैद