सपा सांसद को पसंद नहीं आई सांसदों के सैलरी की बढ़ोतरी! कहा- वेतन और भत्ते नहीं, निधि बढ़ाइए
MP Salary Increase: संसदीय कार्य मंत्रालय ने सांसदों के वेतन और भत्तों के बढ़ोतरी के संदर्भ में अधिसूचना जारी की है. हालांकि सपा सांसद आनंद भदौरिया का मानना है कि निधि बढ़ाई जाए.

MP Salary Increase 2025: संसदीय कार्य मंत्रालय ने सोमवार, 24 मार्च को इस आशय की अधिसूचना जारी की कि सांसदों के वेतन और भत्तों में कुल 24 फीसदी का इजाफा किया गया है. सांसदों को अब तक 1 लाख रुपये मिलते थे. नई अधिसूचना के अनुसार संसद सदस्यों को कुल 1 लाख 24 हजार रुपये मिलेंगे. वेतन और भत्ते 1 अप्रैल 2023 से बढ़ाए गए हैं. हालांकि समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आनंद भदौरिया इस फैसले से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
वेतन और भत्तों में बढ़ोत्तरी से जुड़े सवाल पर भदौरिया ने कहा कि जिस हिसाब से महंगाई है उसके सापेक्ष यह बढ़ोतरी नाकाफी है. भदौरिया ने कहा कि सैलरी और भत्ते बढ़ाने से ज्यादा जरूरी है निधि बढ़ाना. उन्होंने कहा कि यूपी में एक विधायक को 5 करोड़ मिलते हैं और 5 विधानसभाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले एक सांसद को भी पांच करोड़ की निधि मिलती है.
PMGSY के तहत क्या मांग की?
सांसद ने कहा कि इसमें क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है. अगर आप निधि नहीं बढ़ाना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हर एक सांसद की सिफारिश पर 50 से 100 किलोमीटर सड़क बनवाने का अधिकार दे दीजिए तो हमारे क्षेत्र का और बेहतर विकास होगा.
भदौरिया ने कहा कि हम सैलरी और भत्ते बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि जनता के विकास के लिए आए हैं. मेरी मांग है कि पहले तो हमारी निधि बढ़ाकर 25 करोड़ की जाए. इसके साथ ही पीएमजीएसवाई के तहत 50 से 100 किलोमीटर सड़क बनवाने का प्रस्ताव देने का अधिकार सांसद को दिया जाए.
कितनी बढ़े माननीयों की वेतन और भत्ते?
संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के तहत एक सांसद को अब निर्वाचन क्षेत्र तहत अब 17,000 रुपये बढ़कर मिलेंगे जिसकी कुल धनराशि अब 87,000 रुपये होगी. इसके अलावा ऑफिस एक्सपेंस के लिए 75,000 जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर हेतु 50,000 रुपये और स्टेशनरी के लिए 25,000 रुपये शामिल है. इसके साथ ही सांसदों की वर्ष में एक बार 1 लाख 25 हजार रुपये फर्नीचर पर खर्च करने के लिए मिलेगा.
औरैया कांड: पति के पैसों पर थी प्रगति की नजर, बेरोजगार प्रेमी संग ऐश के लिए रची खौफनाक साजिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
