Ayodhya Rape Case: अयोध्या के नाबालिग लड़की से रेप मामले में यूपी की सियासत तेज होती जा रही है. अब इस मामले को लेकर फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की मांग को दोहराया है. सपा सांसद ने भी अखिलेश यादव की मांग को दोहराते डीएनए की मांग करते हुए कहा कि किसी भी बेकसूर को न फंसाया जाए.


सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. इस घटना से संबंधित जो भी लोग हैं उनकी विवेचना की जाए सत्य का पता लगाया जाए और जो भी दोषी हो कानून के हवाले रखकर उनके खिलाफ जो भी कानून सजा देता है कार्रवाई होनी चाहिए. जहां तक पीड़िता का सवाल है, हमारी पार्टी पार्टी और हम लोग पूरी तरह से उसके साथ खड़े हैं. उसको न्याय दिलाने के लिए हम उनके साथ हैं.


सपा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस पर राजनीति कर रही है. ऐसे लोगों से निवेदन है कि यह राजनीति का मूवमेंट नहीं है यह पॉलिटिक्स का नहीं है. जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, निर्दोष को फंसाया न जाए. वहीं आरोपी के साथ अपनी तस्वीरें को लेकर सपा नेता अवेधश प्रसाद ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद और चुनाव के समय लाखों लोगों ने हमारे पास आकर फोटो खिंचवाई और वह  सेल्फी लेते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में जब से हूं रोजाना कम से कम 500 लोग फोटो खिंचवातते हैं. मेरा ऐसे लोगों से निवेदन है कि यह राजनीति का क्षण नहीं है, यह संवेदना का क्षण है. जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई हो.


अखिलेश यादव ने क्या की थी मांग


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर DNA टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए, यही न्याय की मांग है."


'सीएम योगी को गुमराह कर रहे हैं', BJP की सहयोगी पार्टी के विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी