Waqf Amendment Bill: लोकसभा में सरकार ने विपक्ष के हंगामे की बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पेश किया गया. वहीं इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजने की अनुशंसा की गई. इसी बीच जब वक्फ(संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जेपीसी में बिल को भेजना ठीक है.


इसके साथ ही वक्फ बिल को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि विचार विमर्श किया जाएगा और यह संविधान के खिलाफ है तो उसका विरोध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा We Will Talk Later On It...समय आने दीजिए हम इस पर चर्चा और हम लोग बाद में इस पर बात करेंगे. वहीं फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "जमीन हड़पना, जमीन बनाने का कारोबार पूरे देश में(केंद्र सरकार) कर रहे हैं. अगर आप संविधान का अनुच्छेद 26 देखेंगे को उसमें जो प्रावधान है यह बिल उसके खिलाफ है, यह बिल संविधान का उल्लंघन है."


वहीं जब सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पेश किया तो विपक्ष के सांसदों ने इसका विरोध किया. वहीं इस बिल का समर्थन करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "इस विधेयक से किसी भी धार्मिक संस्था की स्वतंत्रता में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. किसी के अधिकार छीनने की बात तो भूल ही जाइए, यह विधेयक उन लोगों को अधिकार देने के लिए लाया गया है जिन्हें कभी अधिकार नहीं मिले."


बता दें कि वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन से जुड़े इस विधेयक में वर्तमान अधिनियम में दूरगामी बदलावों का प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें वक्फ निकायों में मुस्लिम महिलाओं और गैर-मुसलमानों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना भी शामिल है. इस बिल को लेकर विपक्ष के नेता सरकार पर हमलावर हैं. हालांकि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास इस बिल को भेज दिया गया है.


'सरकार की नीयत में खोट...', सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने वक्फ बिल पर सरकार से पूछे तीखे सवाल