Awadhesh Prasad React on Hathras Stampede:उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सतसंग में हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस हादसे के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और पुलिस ने आरोपी देव प्रकाश मधुकर को भी गिरफ्तार कर लिया हैं. इस हादसे को लेकर विपक्षी पार्टियां योगी सरकार से लगातार सवाल कर रही हैं और इसी क्रम में अयोध्या से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने भी योगी सरकार को घेरा है.


हाथरस में हुई भगदड़ की घटना पर समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "हाथरस की घटना बहुत दुखद है. इस मामले में राजनीति की जरूरत नहीं है, सरकार जिम्मेदार है. जब इस बात की जानकारी थी कि उस स्थान पर कार्यक्रम होना है तो उसके लिए पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए थी. अगर भीड़ ज्यादा हो गई थी तो एंट्री बंद कर देनी चाहिए थी, इस घटना के लिए सरकार जिम्मेदार है. इन्होंने जो मुआवजे की घोषणा की है वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है."




बता दें कि हाथरस हादसे के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये केंद्र व राज्य सरकार द्वारा (कुल चार लाख रुपये) की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है. वहीं हाथरस भगदड़ घटना के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को CJM कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. इस घटना को लेकर हाथरस एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूपी पुलिस ने एक लाख के इनामी देव प्रकाश मधुकर को दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था और आगे की जांच जारी है.


वहीं अब तक इस मामले में यूपी पुलिस कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने भगदड़ के सिलसिले में छह लोगों की गिरफ्तारी सबसे पहले की थी जो सत्संग आयोजन समिति के सदस्य थे. इस घटना लेकर एफआईआर के अनुसार इस कार्यक्रम में 2.50 लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे, जबकि प्रशासन ने केवल 80 हजार लोगों को ही अनुमति दी थी. इस कार्यक्रम में भगदड़ तब मची जब कई श्रद्धालु बाबा के पैरों की मिट्टी लेने के लिए दौड़े थे, क्योंकि  उनका मानना ​​था कि इससे उनकी घर में सभी बीमारियां ठीक हो सकती हैं.


काशी का लक्खा मेला 7 जुलाई से होगा शुरू, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब