UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. वहीं मिल्कीपुर सीट पर चुनाव का ऐलान नहीं होने पर मिल्कीपुर के पूर्व विधायक और मौजूदा फैजाबाद (अयोध्या) के सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है.
अयोध्या से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने हाल में हुए लोकसभा चुनाव में BJP की पक्की सीटों में से एक मानी जाने वाली अयोध्या सीट से जीत हासिल कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और चर्चा में बने रहे. सपा सांसद अवधेश प्रसाद से एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की.
अवधेश प्रसाद एबीपी न्यूज से बातचीत में बताते हैं कि ऐसा कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते इलेक्शन कमीशन ने मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की है. यह इलेक्शन कमीशन का निर्णय है लेकिन CM की जिम्मेदारी थी कि सरकार चुनाव कराने की सही सूचना इलेक्शन कमीशन को दे. यह सम्पूर्ण सूचना दिए बिना चुनाव नहीं करवाए जाते हैं और बीजेपी की सरकार ने अपनी स्थिति को देखते हुए सही सूचना चुनाव आयुक्त को नहीं पहुंचाई.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद कहते हैं कि ये सोचते होंगे बाद में चुनाव करवाएंगे तो उस समय अकेले चुनाव में प्रदेश भर के लोगों को लगा देंगे और अपने ढंग से चुनाव जीत लेंगे. लेकिन इन्हें बताना चाहता हूं कि ऐसा कुछ हो नहीं पाएगा. सरकार कितनी तिकड़म कर ले कुछ नहीं कर पाएगी, बीजेपी हारेगी पूरी तरह से साफ हो जाएगी.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद से जब उनकी अयोध्या में हुई जीत का कितना असर उनके बेटे के लिए मिल्कीपुर सीट पर देखने को मिलेगा पूछा गया तो वो कहते हैं कि "Nobody can imagine कि प्रभु श्री राम, Almighty को कोई ला सकता है. पीएम मोदी ने ये दावा किया कि श्री राम को लाए हैं 22 जनवरी को उनकी प्राण प्रतिष्ठा करवाई, जबकि मंदिर अब भी अधूरा है. इसलिए ये सीट बहुत जरूरी है और लोग भूले नहीं हैं कि प्रभु श्री राम को लेकर क्या वादा बीजेपी ने किया."
एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं सीएम योगी- अवधेश प्रसाद
अयोध्या सांसद का कहना है कि मिल्कीपुर सीट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जीतने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें विश्वास है कि इस सीट से उनके बेटे की जीत ही होगी. सपा सांसद कहते हैं कि सीएम योगी को इस सीट से प्रभारी बनाया गया जबकि UP इतना बड़ा सूबा है. देश में स्टार प्रचारक के रूप में सीएम योगी जाने जाते हैं लेकिन यहां केवल एक विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है उन्हें. पता नहीं सीएम योगी के कद को इतना छोटा क्यों कर दिया? वो लगातार यहां सभाएं कर चुके हैं. दर्जन से ज्यादा उनके मंत्री 2 महीने से यहां पड़े हैं, सपा यहां से जीत रही है.
पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने दायर की थी याचिका
जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 आम चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. यह याचिका उन्होंने विधानसभा चुनाव में हारने के बाद सपा के अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर दायर की थी, जो कोर्ट में अभी लंबित है.
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर इस वजह से नहीं हो रहा है उपचुनाव, अब हो गया खुलासा