UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में मुसलमानों को सबसे ज्यादा सुरक्षित बताया है, जिस पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने सीएम योगी के बयान को ग़लत बताया और दावा किया है कि जब से यूपी में उनकी सरकार आई है तब से कोई सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपी में न तो हिन्दू सुरक्षित हैं और न हीं मुसलमान.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने योगी जी ने मुसलमानों को लेकर जो बयान दिया है वो सत्यता से परे है. उनका ये कहना कि प्रदेश में जितने हिंदू सुरक्षित हैं, उतने ही मुसलमान भई सुरक्षित हैं ये गलत है जबकि सच्चाई ये हैं कि जबसे उत्तर प्रदेश में योगी बाबा की सरकार आई है तब से प्रदेश में न तो हिन्दू सुरक्षित हैं और न ही मुसलमान सुरक्षित हैं.
सीएम योगी ने क्या बयान दिया था
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में न्यूज़ एजेंसी एनएचआई के पॉडकास्ट में तमाम मुद्दों को लेकर बात की है. जिसमें उन्होंने दावा किया था कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में जितना हिन्दू सुरक्षित हैं उतना है मुसलमान भी भी सुरक्षित हैं. सीएम योगी ने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई उदाहरण नहीं मिलता की कहीं भी हिन्दू राजाओं ने अपने बल पर किसी पर आधिपत्य स्थापित किया हो.
सीएम योगी ने कहा कि सौ हिन्दू परिवारों के बीच में एक मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित रहता है. वो अपने पर्व और त्योहार को करने की स्वतंत्रता होती है लेकिन सौ मुस्लिम परिवारों के बीच में पचास हिन्दू सुरक्षित रह सकते हैं क्या? ऐसा नहीं हो सकता है. बांग्लादेश और पाकिस्तान का उदाहरण आपके सामने है. समझदारी इसी में है कि ठोकर लगने से पहले ही सँभल जाए तो बेहतर होगा. अगर यूपी मे दंगे होते थे अगर हिन्दू की दुकान जलती थी तो मुसलमान की दुकान भी जलती थी और 2017 के बाद दंगे बंद हुए. हिन्दू सुरक्षित है तो मुसलमान भी सुरक्षित है.
'ये हमारा दबंग स्टाइल नहीं बल्कि शराफत का स्टाइल है', कटेंगे तो बंटेंगे पर बोले सीएम योगी