लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान (72) की हालत में सुधार हो रहा है. मेदांता अस्पताल की ओर से रविवार को जारी एक बयान में बताया गया कि कोविड के कारण गंभीर संक्रमण की वजह से खान को अब भी आईसीयू में रखा गया है, लेकिन उन्हें कल की अपेक्षा ऑक्सीजन की जरूरत कम पड़ रही है.
बयान के अनुसार, रविवार को खान की तबीयत बेहतर और संतोषजनक है और उनका इलाज गंभीर संक्रमण रोग प्रोटोकॉल के तहत मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ की ‘क्रिटिकल केयर टीम’ के डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में चल रहा है.
9 मई को भर्ती हुए थे आजम खान
आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को 09 मई की शाम को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह और उनके बेटे सीतापुर के जिला जेल में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया.
आजम खान पिछले साल से ही जमीन कब्जा करने और अन्य आपराधिक मामलों में अपने पुत्र के साथ सीतापुर के जिला जेल में बंद थे. अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर और संतोषजनक बताई गई है और उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
यह भी पढ़ें:
किसी भी जिले में बेड और ऑक्सीजन की कमी नहीं, कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार- योगी आदित्यनाथ