UP News: मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा बेरोजगार हैं और किसान आहत हैं. यह सरकार किसानों को फसलों पर एमएसपी देने की मांग को पूरी नहीं कर पाई. किसानों ने जब फिर से धरना दिया, तब गाजीपुर बोर्डर को छावनी की तरह तब्दील कर दिया गया.


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में न जाने को लेकर उन्होंने कहा, "मैं समझती हूं, यह बात साफ है कि ना ही मुझे और ना ही अखिलेश यादव को कोई आमंत्रण आया था. इस तरह की बात करके वे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं. जब राम हमें बुलाएंगे तो हम अयोध्या जरूर जाएंगे. हम वृंदावन, बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथ पुरी, द्वारिका हर धार्मिक स्थल जाएंगे."


सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा कि देश में दबाव की राजनीति का दौर चल रहा है. फौजी भाइयों के लिए वन रैंक वन पेंशन की जो बात है, वह भी झूठी है. डिंपल यादव ने आगे कहा कि अग्निवीर जैसी योजना लाकर देश के रक्षातंत्र को कमजोर किया गया और सैनिकों का मान-सम्मान घटाया गया. जो लोग जवानों का सम्मान नहीं कर सकते, वे लोग देश चलाने की बात ना करें. सपा सांसद ने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा, "येे लोग लगातार झूठ बोलते ही रहेंगे. अब जनता समझ गई है कि झूठ बोलने वाली इस सरकार को हटाना है." 


बता दें कि डिंपल यादव को सपा ने मैनपुरी से टिकट दिया है और मैनपुरी लोकसभा सीट को सपा का गढ़ माना जाता है. वहीं डिंपल यादव भी चुनावी प्रचार अभियान में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी थी. सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र पर बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.


UP Lok Sabha Election 2024: अमेठी से राहुल गांधी दूर! स्मृति ईरानी का मेगा चुनाव प्रचार अभियान, अखिलेश के विधायक ने भी किया मंच साझा