UP News: उत्तर प्रदेश में रबी का सीजन लगभग शुरू हो चुका है. अधिकतर किसानों ने फसलों की बुवाई शुरू कर दी है. ऐसे में किसान वितरण केंद्रों और सहकारी समितियों पर पर खाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. कई जगहों पर खाद की कमी की वजह से किसान परेशान हैं और उन्हें वितरण केंद्र पर लंबी लाइन में खड़ा देखा जा सकता है. 


इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट एक संदेश में डिंपल यादव ने लिख, "किसान खाद की कमी से जूझ रहे हैं, सैंकड़ों की संख्या में वितरण केंद्रों पर पहुंच रहे किसान को लंबी-लंबी लाइन लगाकर खाद मिलने का इंतजार कर रहे हैं."  






'नहीं मिल रही पर्याप्त मात्रा में खाद'
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने दावा किया किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद नहीं मिल रही है. उन्होंने आगे लिखा, "आलू और गेहूं की बुवाई का समय आ गया है, जिसके लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद की जरुरत है." डिंपल यादव ने कहा,"खाद की कमी से जूझ रहे किसान लाइनों में धक्का मुक्की खाकर गिर रहे हैं.


मैनपुरी जिले के औंछा थाना क्षेत्र के एक सहकारी समिति केंद्र का वीडियो शेयर करते हुए सांसद डिंपल यादव ने लिखा, "अधिकारियों ने कहना कि पर्याप्त मात्रा में जिले में डीएपी खाद उपलब्ध है, लेकिन वहां की वायरल हो रही वीडियो जिले में खाद के कमी की पोल रहे हैं." 


बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
सांसद डिंपल यादव ने लिखा,"किसानों ने शासन प्रशासन और सरकार से मैनपुरी में पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की गुहार लगाई. इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है." उन्होंने आगे बताया कि ये पूरा मामला औंछा थाना क्षेत्र के एक सहकारी समिति का है. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद डिंपल यादव ने सवाल पूछा कि इस कमी की और कागद की कालाबाजारी के लिए कौन मंत्री जिम्मेदार है.


ये भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन पर योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दी ये नसीहत