UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं होने पर पूरी चयन सूची को रद्द कर दिया है. हाईकोर्ट ने योगी सरकार को तीन महीने के भीतर नए सिरे से सूची जारी करने को कहा है. हाईकोर्ट के फैसले पर मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए योगी सरकार पर शिक्षा मित्रों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है.


डिंपल यादव ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों ने शिक्षा मित्रों को कितना उत्पीड़न किया है इसे नहीं भूलना चाहिये. कई सालों से इनका आंदोलन चल रहा है. इन पर लाठियां चलवाई गई. उन्होंने कहा कि लोगों ने अब भारतीय जनता पार्टी को हटाने का मन बना लिया है वह अब बदलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की हस्तक्षेप की वजह से ये भर्तियां दोबारा होंगी. कहा कि जिन लोगों पर लाठियां बरसाई गईं ये उन सभी की जीत है. हाईकोर्ट के फैसले से एक उम्मीद जागी है.






बुलडोजर रैली पर बोला हमला
लोकसभा चुनाव के दौरान बुलडोजर प्रदर्शन को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी के सभी लोगों ने इन बुलडोजर वालों को सबक सिखाने का काम किया है. क्योंकि ये बुलडोजर हीन भावना के साथ लोगों पर प्रयोग करते है, उनका दमन करने के लिए करते हैं. उनकी ये राजनीति देश को तोड़ने की राजनीति है, विभाजन करने की राजनीति है. आपस में सीमाएं बांधने की राजनीति है और जहां सीमाएं बंधती हैं कहीं न कहीं ये लोग डर घृणा को पैदा करने का काम करते हैं. लोग नकारात्मक राजनीति करने वालों को अब नकारेंगे. पिछड़े और दलित वर्ग के असफल अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.


ये भी पढ़ें: स्क्रैप कारोबारियों से ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, अब तक करोड़ों रुपये का लगा चुका है चूना