'मुख्यमंत्री जो चाहें वो...' संभल पर सीएम योगी के बयान से नाराज डिंपल यादव का बड़ा दावा
UP News: सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "बीजेपी यूपी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि राज्य सरकार रोजगार, आरक्षण, महिला सुरक्षा, किसानों की बात नहीं करेगी."
Dimple Yadav Reaction CM Yogi Sambhal DNA Statement: संभल हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर यूपी की सियासत गरमाई हुई है. सीएम योगी ने अपने बयान में संभल हिंसा और बांग्लादेश की हिंसा को लेकर एक ही डीएनए का जिक्र किया है. वहीं सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "जब सरकार और प्रशासन खुद दोषी है तो वे जो चाहे रंग दे सकते हैं क्योंकि वे मुख्यमंत्री हैं. आज उत्तर प्रदेश में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. संभल की घटना इसलिए अंजाम दी गई ताकि लोगों का ध्यान उपचुनाव के नतीजों और उसमें हुई धांधली से हट जाए. उत्तर प्रदेश के लिए ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस सरकार को जनता ने चुना है वह जनता पर ध्यान नहीं दे रही है."
BJP यूपी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है- डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "बीजेपी यूपी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि राज्य सरकार रोजगार, आरक्षण, महिला सुरक्षा, किसानों की बात नहीं करेगी." इसके साथ ही सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "अगर विपक्ष द्वारा कोई मुद्दा बार-बार उठाया जा रहा है तो उस मुद्दे पर चर्चा कराना लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी है. जिस तरह संभल मुद्दे पर चर्चा हुई, उसी तरह लोकसभा अध्यक्ष (ओम बिरला) को अडानी समूह पर भी चर्चा करानी चाहिए, जैसा कि विपक्ष बार-बार अनुरोध कर रहा है."
संभल हिंसा पर क्या बोले थे सीएम योगी
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा कि बाबर के एक सिपहसालार ने 500 वर्ष पहले जो काम श्री अयोध्या धाम में किया था, संभल में किया था और जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों का DNA एक है.
UP Holiday: यूपी में 6 दिसंबर को छुट्टी है या नहीं? यहां देख लें सरकारी कैलेंडर, न रखें कोई कंफ्यूजन