Akhilesh Yadav CBI Notice: अखिलेश यादव के CBI नोटिस पर डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, जानें- सपा सांसद ने क्या कहा
UP Politics: रेत खनन के मामले में अखिलेश यादव को सीबीआई से नोटिस मिलने पर सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. डिंपल यादव ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रेत खनन के मामले में सीबीआई से समन मिलने के मामले में समाजवादी पार्टी सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअलल सीबीआई द्वारा भेजे नोटिस के मुताबिक अखिलेश यादव को 29 फरवरी दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होना था.
सपा मुखिया अखिलेश यादव को रेत खनन के मामले में सीबीआई से नोटिस मिलने के बाद सपा सांसद ने डिंपल यादव ने कहा कि "वे पहले नेता प्रतिपक्ष नहीं है जिन्हें समन भेजा गया है. लगातार नेताओं, उद्योगपतियों, व्यापरियों, छोटे व्यापारियों पर दबाव बनाया जा रहा है... INDIA गठबंधन की मजबूती से यह सरकार डर गई है, इसलिए यह किया जा रहा है." इसके अलावा राज्यसभा चुनाव में हुई क्रास वोटिंग को लेकर डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
नोटिस पर नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव को सीबीआई से नोटिस मिलने के समाजवादी पार्टी ने आईपी सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. आइपी सिंह ने भाजपा की सरकार पर निशाना साधा है. सपा नेता ने कहा- सीबीआई, ईडी हर चुनाव से पहले सक्रिय हो जाती है और बीजेपी के इशारों पर सम्मन भेजती है. उन्होंने आगे कहा कि हम डरने वालों में नहीं है. इसी मामले पर कांग्रेस नेता और यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि अखिलेश यादव, इंडिया अलायंस का मजबूत हिस्सा हैं और उन्हें बीजेपी घेरने की कोशिश कर रही है.
क्या है मामला
सामाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई CBI) ने नोटिस भेजा है. उन्हें खनन के एक मामले में बतौर गवाह पेश होने के लिए बुलाया गया है. स मामले में सीबीआई द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, 29 फरवरी को अखिलेश यादव को दिल्ली में सीबीआई के समक्ष गवाही के लिए पेश होना होगा.
ये भी पढ़ें: अयोध्या आने से पहले सावधान! ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी, पैसा जमा कराया और नहीं मिला होटल