UP News: लोकसभा में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान आज यानी शनिवार (14 दिसंबर) को समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान ने संभल हिंसा के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा. सदन की कार्यवाही के दौरान सपा सांसद ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. इसी दौरान जब सभापति ने उन्हें अपनी बात पूरी करने के लिए समय का हवाला देते हुए कहा कि जल्दी अपनी बात पूरा कीजिए तो इस पर वह अपना भाषण देते रहे. 


सभापति की वार्निंग के बाद भी सपा सांसद जियाउर रहमान नहीं रुके तो उनका माइक बंद कर दिया गया. इसी बीच उनके बराबर में बैठीं सपा सांसद डिंपल यादव खफा हो गई हैं उन्होंने सभापति से कहा कि माइक तो ऑन कीजिए सर.


संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान ने शनिवार को कहा कि पिछले दिनों उनके संसदीय क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में पीड़ितों को इंसाफ चाहिए. उन्होंने लोकसभा में संविधान पर चर्चा पर भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि यदि संविधान कमजोर होगा तो भारत कमजोर होगा. सपा सांसद रहमान ने कहा, ‘‘हमारा संविधान इंसाफ और भाईचारे की जिंदा गवाही है. एक मुस्लिम नेता के तौर पर इस संविधान पर मुझे फक्र है.’’


संविधान को कमजोर करेंगे तो देश कमजोर होगा- जियाउर रहमान बर्क


उन्होंने कहा, ‘‘आप (सत्तापक्ष) तो हमारे हक को छीनना चाहते हैं. हमारे साथ ज्यादती कर रहे हैं. अगर संविधान को कमजोर करेंगे तो देश कमजोर होगा.’’ रहमान ने संभल हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा कि पांच लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए. उनका कहना था, ‘‘मेरे खिलाफ मुकदमा किया गया, जबकि मैं वहां मौजूद नहीं था. मैं चाहता हूं कि इंसाफ मिलना चाहिए. जो लोग जिम्मेदार हैं उनको सजा मिलनी चाहिए.’’


मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़क उठी थी हिंसा 


बता दें कि संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी, इसके साथ ही पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल भी हुए थे. इस हिंसा के बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, सीसीटीवी से पहचान करते हुए आरोपियों को पोस्टर भी जारी किए गए थे. इस मामले में संभल पुलिस की तरफ से हिंसा से जुड़े करीब 2500 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.


(पीटीआई भाषा इनुपट के साथ)


झांसी जेल के जेलर पर हिस्ट्रीशीटर के बेटों ने किया हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस