Dimple Yadav Oath: उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में जीत दर्ज करने बाद अब सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) सोमवार को शपथ लेंगी. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से डिंपल यादव, यादव परिवार की एक मात्र लोकसभा (Lok Sabha) में सांसद होंगी. उन्हें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) सोमवार को शपथ दिलाएंगे.


सपा की नवनिर्वाचित सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सोमवार को दिल्ली आएंगी. डिंपल यादव के साथ अखिलेश यादव भी दिल्ली आ सकते हैं. वहीं डिंपल यादव सोमवार को ही लोकसभा के सांसद के रूप में शपथ लेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे. उन्हें लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला शपथ दिलाएंगे. 



मेरठ में दादी-पोती से कुंडल लूटकर भागे बदमाश, समाने आया CCTV फूटेज, पुलिस मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार


रिकॉर्ड वोटों से जीत
इससे पहले मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार रहीं डिंपल यादव ने जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को करीब 2.88 लाख वोटों से हराया था. इस दौरान उन्होंने जसवंतनगर से शिवपाल यादव और 2019 में लोकसभा चुनाव में नेताजी के जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. नेताजी ने करीब 94 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. वहीं शिवपाल यादव के जसवंत नगर से उन्होंने 1.06 लाख की लीड़ ली. जबकि शिवपाल यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव में करीब 96 हजार के अंतर से चुनाव जीता था.


बता दें कि मुलायम सिंह यादव 2019 के लोकसभा चुनाव में यादव परिवार से एक मात्र सांसद चुने गए थे. उसके बाद बीते 10 अक्टूबर को उनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. जिसके बाद मैनपुरी में उपचुनाव हुआ. मैनपुरी में उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे. जबकि आठ दिसंबर को वोटों की गिनती हुई थी. जिसके बाद चुनाव में सपा के टिकट पर डिंपल यादव ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया है.