Dimple Yadav on Arvind Kejriwal Arrest: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने देश में आपातकाल जैसे हालात हैं. सीएम को जेल में डाला जा रहा है और सांसदों को सदन से सस्पेंड किया जा रहा है. वहीं, इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की रैली को उन्होंने महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि एक तरफ दिल्ली के सीएम को मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा जेल में डाला जा रहा है तो दूसरी तरफ संविधान बचाओ रैली भी निकल रही है.
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर डिंपल यादव ने कहा, ''भारत के इतिहास में देखेंगे तो इस तरह की घटना नहीं हुई है. पहले भी आपातकाल लगा था. आज आपातकाल जैसी स्थिति है जहां सीएम को जेल में डाला जा रहा है.144 सांसद को सस्पेंड कर दिया जाता है.. हमने देखा है कि बीजेपी ने ईडी और सीबीआई के भरोसे चंदा भी वसूला है. संस्थाओं को किसी पार्टी की तरफ नहीं झुकना चाहिए.''
अफजल अंसारी के मुद्दे पर यह बोलीं डिंपल
डिंपल यादव ने अफजल अंसारी के अंतिम संस्कार के मुद्दे पर भी बात की और डीएम द्वारा मिट्टी दिए जाने से इनकार करने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ''किसी का भी अंतिम संस्कार करना जरूरी होता है. अगर मिट्टी देने से इनकार किया गया है तो गलत हुआ है.''
बीजेपी में जाकर धुल जाते हैं कर्मकांड- डिंपल यादव
वहीं, बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''आज जितने भी लोग बीजेपी में गए हैं. बीजेपी वॉशिंग मशीन है जो वहां जाते हैं उनके कर्मकांड साफ हो जाते हैं. बीजेपी केवल प्रोपैगैंडा के तहत काम कर रही है और धरातल पर लोगों की समस्या का समाधान नहीं कर रही है. इस सरकार के बारे में जितना कहें उतना कम हैं.''
पल्लवी पटेल के नए गठबंधन पर यह बोलीं डिंपल
वहीं, असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल की पार्टी के बीच गठबंधन और उनके द्वारा प्रेस कऩ्फेंस करने के सवाल पर डिंपल ने कहा कि अच्छी बात है करें. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा अलग से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर जब सवाल पूछा गया तो डिंपल ने कहा कि अच्छी बात है भारत लोकतांत्रिक देश है. हर पार्टी को लड़ने का पूरा अधिकार है.
ये भी पढ़ें- UP News: मेरठ की रैली में सीएम योगी ने दंगा पॉलिसी और कर्फ्यू का किया जिक्र, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना